हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लोगों की 'फेवरेट मैगी' हुई महंगी, कंपनी ने बढ़ाए दाम - मैगी की कीमतें

हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले ने अपने कई प्रोडक्ट्स (Nestle hike prices) की कीमत में बढ़ोतरी की है. चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें 14 मार्च यानी आज से बढ़ा दी गई हैं.

Nestle hike prices
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Mar 14, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 10:47 PM IST

हैदराबाद: बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और तगड़ा झटका लगा है. मैगी और चाय के शौकीनों को अब इसके लिए और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमत में बढ़ोतरी की है. चाय, कॉफी, मिल्क और नूडल्स की कीमतें 14 मार्च यानी आज से बढ़ा दी गई हैं. हिंदुस्तान यूनिलीवर (Nestle hike prices) ने ब्रू कॉफी की कीमत में 3-7% और ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमत में 3-4% तक की बढ़ोतरी की है. इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम भी 3% से लेकर 6.66% तक बढ़ गए हैं.

बढ़ती महंगाई के कारण कंपनी ने लिया फैसला: इसके अलावा, ताजमहल (Taj Mahal) चाय की कीमत में 3.7% से लेकर 5.8% तक की बढ़ोतरी हुई है. ब्रूक बॉन्ड (Brooke Bond) की सभी तरह की चाय की कीमतें 1.5% से लेकर 14% तक बढ़ गई हैं. हिंदुस्तान यूनिलीवर का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई के कारण कंपनी को यह फैसला लेना पड़ रहा है.

नेस्ले इंडिया ने भी मैगी की कीमतें 9 से 16% तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा कंपनी ने मिल्क और कॉफी पाउडर की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. अब बढ़ी हुई कीमत के बाद, 70 ग्राम मैगी के एक पैकेट के लिए 12 रुपये की जगह 14 रुपये चुकाना होगा. वहीं 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स के लिए 3 रुपये अधिक देने पड़ेंगे. 560 ग्राम वाले मैगी के पैक के लिए पहले 96 रुपये देना पड़ता था, लेकिन, अब इसके लिए 105 रुपये चुकाना पड़ेगा.

दूध के दामों में भी बढ़ोतरी:बता दें कि नेस्ले ने एक लीटर वाले A+ दूध की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. पहले इसके लिए 75 रुपए की जगह अब 78 रुपए देने होंगे. नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर के दाम 3-7% तक बढ़ गए हैं. वहीं, 25 ग्राम वाले नेस्कैफे का पैक अब 2.5% महंगा हो गया है. इसके लिए 78 रुपए के बजाय अब 80 रुपए चुकाने होंगे. इसके साथ ही 50 ग्राम वाले नेस्कैफे क्लासिक के लिए 145 रुपए के बजाय 150 रुपए चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें-सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने निगम भंडारी के फाड़े कपड़े, मीडिया को कवरेज से रोका

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 14, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details