शिमलाःकालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर जल्द ही लग्जरी रेल मोटरकार दौड़ेगी. रेल मोटरकर चलने को लेकर अंबाला मंडल ने मुख्यालय से रेल मोटरकार को शुरू करने की मंजूरी मांगी है. वहीं, जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
पहले रेल मोटरकार डिमांड पर ही रेलवे चला रहा था, लेकिन अब नियमित रूप से हर रोज कालका और शिमला के बीच 14 सीटर रेल मोटरकार चलाने की योजना रेलवे विभाग बना रहा है. यह गाड़ी चार घंटे में कालका और शिमला के बीच की दूरी तय करेगी, जबकि अन्य गाड़ियों में यह सफर करीब पांच घंटों में तय होता है.
लग्जरी रेल मोटरकार विस्टाडोम कोच दिखेगी
रेल मोटरकार एक ही दिन में कालका से शिमला और शिमला से कालका के लिए आवाजाही करेगी. रेलवे की ओर से इस रेल कर का समय और किराया तय किया जा रहा है. लग्जरी रेल मोटरकार विस्टाडोम कोच की तरह दिखती है.