शिमला: बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जनजीवन बूरी तरह प्रभावित हो रहा है. बर्फबारी के चलते लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठियोग गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर लेने के लिए इन दिनों लोगों का तांता लगा हुआ है.
बता दें कि पिछले एक महीने से बर्फबारी के कारण ठियोग उपमंडल में गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ठियोग गैस एजेंसी में लोग गैस बुक कराने तो आ रहे हैं, लेकिन एजेन्सी में गैस की सप्लाई नहीं आ रही. जिससे लोगों को सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं. रोजाना ग्रामीण क्षेत्रों की ओर ठियोग से गैस की सप्लाई होती थी, लेकिन इन दिनों सिलेंडर की सप्लाई 12 से 15 दिन देरी से चल रही है.