हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठियोग में बर्फ बनी मुसीबत, गैस की सप्लाई बाधित, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - ठियोग उपमंडल में गैस की आपूर्ति

प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठियोग में ज्यादा बर्फबारी होने से चलते लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं.

LPG  is not being supplied due to snowfall in Theog
ठियोग में बर्फ बनी मुसीबत

By

Published : Feb 4, 2020, 3:55 PM IST

शिमला: बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जनजीवन बूरी तरह प्रभावित हो रहा है. बर्फबारी के चलते लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठियोग गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर लेने के लिए इन दिनों लोगों का तांता लगा हुआ है.

बता दें कि पिछले एक महीने से बर्फबारी के कारण ठियोग उपमंडल में गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ठियोग गैस एजेंसी में लोग गैस बुक कराने तो आ रहे हैं, लेकिन एजेन्सी में गैस की सप्लाई नहीं आ रही. जिससे लोगों को सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं. रोजाना ग्रामीण क्षेत्रों की ओर ठियोग से गैस की सप्लाई होती थी, लेकिन इन दिनों सिलेंडर की सप्लाई 12 से 15 दिन देरी से चल रही है.

वीडियो रिपोर्ट

ठियोग गैस एजेंसी के प्रभारी अरुण कुमार का कहना है कि बर्फबारी की वजह से गैस की सप्लाई नहीं आ पा रही है. पिछले महीने से रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी के कारण सड़के बंद पड़ी है. जिसके चलते लोगों को गैस की सप्लाई देने में मुश्किल आ रही है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, CMO बोले- घबराएं नहीं, एहतियात बरतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details