हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जाखू में शिव-पार्वती विवाह के साक्षी बने सैकड़ों श्रद्धालु, मंदिर में पहली बार किया गया आयोजन

ऐतिहासिक जाखू मंदिर में सावन महीने में शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया गया. इस विवाह में पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की.

jakhu temple

By

Published : Jul 28, 2019, 6:23 PM IST

शिमला: ऐतिहासिक जाखू मंदिर में रविवार को सावन महीने के एकादशी पर पहली बार शिव विवाह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा.

शिव विवाह परंपरागत तरीके से जंगम द्वारा करवाया गया. मान्यता के अनुसार जंगम को भगवान शिव के काफी नजदीक माना जाता है और पौराणिक काल में शिव पार्वती का विवाह जंगम ने ही करवाया था.

वीडियो

इस अवसर पर जाखू मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा. भक्तों ने सावन में शिव-पार्वती विवाह में शामिल होकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.

शिव विवाह के आयोजक सतीश ने बताया कि यह पहली बार है जब शिव मंदिर में शिव पार्वती का विवाह आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सावन के महीने में शिव पूजा का विशेष महत्व होता है. उन्होंने कहा कि शिव का विवाह जंगम द्वारा करवाया गया था और इसीलिए जाखू मन्दिर में ही शिव पार्वती के विवाह का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details