हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की सीमाओं पर लगी वाहनों की लंबी कतारें, पुलिस और प्रशासन को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत - शिमला न्यूज

दूसरे राज्यों में फंसे हिमाचल के लोग सोमवार को वापस लौटे, जिसके चलते बिलासपुर और बद्दी के बैरियरों पर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें नजर आई.

Long queues of vehicles on the barrier of Unnao Bilaspur and Solan
दूसरे राज्यों में फंसे लोग लौटे वापस

By

Published : Apr 27, 2020, 11:48 PM IST

शिमलाः पिछले कई दिनों से पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में फंसे हिमाचलियों का प्रदेश आना लगातार जारी है. जिसके कारण प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी भीड़ जमा हो रही है और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. रविवार से लेकर अब तक करीब 1500 से अधिक वाहन नाके से हिमाचल में प्रवेश कर चुके हैं.

हिमाचल में प्रवेश के लिए सोमवार को जिला ऊना सोलन और बिलासपुर में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही, जिसको नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को खूब पसीना बहाना पड़ा.

वहीं, जिला ऊना के मेहतपुर और गगरेट पर पुलिस ने नाका लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और नाम पता लिखा, साथ ही आवश्यक हिदायतें देकर घरों में ही क्वारंटाइन होने को भी कहा. सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग सेंटर बनाए हुए है, जहां पर हिमाचल में प्रवेश करने वालों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है. यहां उनके ऑक्सीजन लेवल और बुखार की जांच की जा रही है. स्वस्थ होने पर ही लोगों को आगे बढ़ने दिया जाता है.

वहीं, बद्दी टोल बैरियर पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखी गई, करीब 1000 से अधिक वाहन सड़क पर खड़े दिखाई दिए. यहां भी पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और कानून व्यवस्था को ठीक रखने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी, जिसके लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बना रखी थी. यहां वाहनों की 3 लाइनें लगाई गई थी, जिसमें एक में छोटे वाहन दूसरी में ट्रक और तीसरी में प्रदेश से बाहर जाने वाले लोग कतारों में खड़े दिखाई दिए.

बैरियर पर लोगों को कोई परेशानी ना हो इसका भी प्रशासन ने ध्यान रखा लोगों को पीने के पानी की बोतलों सहित आवश्यक चीजें भी मुहैया करवाई गई. प्रदेश में आने वालों के साथ-साथ प्रदेश से बाहर जाने वालों में भी उत्सुकता देखी गई प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से कश्मीरी मजदूर प्रदेश की सीमा से बाहर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details