हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन IGMC में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - कर्फ्यू में ढील

हिमाचल में सरकार ने लोगों को कर्फ्यू में 5 घंटे की ढील दी है. सोमवार को कर्फ्यू में ढील मिलते ही आईजीएमसी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. अस्पताल के बाहर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा.

long queue of patients in igmc on first day of lockdown 3.0
आईजीएमसी में मरीज

By

Published : May 4, 2020, 5:52 PM IST

शिमला: कोरोना ने दुनिया भर में कहर मचाया है. कोरोना वायरस देश में भी तेजी से फैल रहा है, लेकिन हिमाचल में स्थिति बेहतर है. प्रदेश तेजी से कोरोना फ्री बनने की तरफ बढ़ रहा है. जल्द ही हिमाचल ग्रीन जोन बन सकता है. इसी को देखते हुए हिमाचल में सरकार ने लोगों को कर्फ्यू में 5 घंटे की ढील दी है.

सोमवार को कर्फ्यू में ढील मिलते ही आईजीएमसी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. अस्पताल के बाहर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा. सैकड़ों मरीजों की लंबी कतार गेट के बाहर लग गई, जिससे पुलिस को व्यवस्था करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इतना ही नहीं कई तीमारदार हाथापाई व दुर्व्यवहार करने पर उतारू हो गए. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने खुद मोर्चा संभाला. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने गेट पर आने-जाने के लिए अलग से प्वाइंट बनाए. गेट पर जाने के लिए बाईं तरफ से जबकि अस्पताल से बाहर आने वालों के लिए भी दाईं तरफ से जाने की व्यवस्था की गई.

वीडियो रिपोर्ट

इस संबंध मे आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. शोमिन धीमान ने बताया कि सोमवार को काफी संख्या में मरीजों के पहुंचने पर अस्पताल में लंबी लाइन लग गई. प्रशासन ने मरीजों के स्कैनिंग के लिए दो काउंटर बनाए हैं. गेट पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

उनका कहना था कि गेट पर भीड़ ना लगे इसके लिए एंट्री ओर एक्सिट प्वाइंट बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को परेशानी न हो और सरकार के बनाए गए नियमों का पालन हो सके इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना योद्धाओं को 2 माह का वेतन बोनस के तौर पर दे सरकार : सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details