लाहौल स्पीति:जिला के सिस्सू में अलियास झील के पास पहाड़ी पर फंसे गाजियाबाद के पर्यटक सलिल बलियान को स्थानीय युवकों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया है. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने युवाओं के हौसले को सलाम किया है.
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद का रहने वाला पर्यटक सलिल बलियान सुबह अलियास झील की तरफ घूमने गया था. इस दौरान यहां बहुत ज्यादा बर्फ पड़ने लगी, जिसके बाद वह रास्ता भटक गया और वापिस नहीं आ पाया. हालांकि पर्यटक ने स्थानीय युवकों को वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पहाड़ी पर फंसे होने के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद सिस्सू पंचायत के युवाओं ने तुरंत प्रभाव से एक टीम का गठन किया और रात को ही 3 फीट बर्फ में 10 घंटे पैदल चलकर सलिल को रेस्क्यू किया.