सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों में यूक्रेन से बड़ी संख्या में भारतीय को भारत वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 309 छात्रों को वापस लाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 109 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. भारत सरकार और छात्रों के परिजन अभी भी उनके सम्पर्क में हैं. खारकीव से कुछ छात्र बॉर्डर तक पहुंच गए हैं. सीएम ने कहा कि अब खारकीव से भी छात्रों का निकलना शुरू हो गया है. केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हैं और छात्रों के संपर्क में हैं.
हिमाचल बजट सत्र: अभी भी यूक्रेन में हिमाचल के 109 छात्र - undefined
15:21 March 05
14:44 March 05
जगत सिंह बजट पर बोलते हुए प्रधानमंत्री पर की टिप्पणी भाजपा विधायक भड़के, सुरेश भारद्वाज ने जगत सिंह नेगी से माफी मांगने की बात कही. भाजपा विधायक अपनी सीटों पर खड़े हुए. सदन में हंगामा जारी.
12:29 March 05
बजट पर चर्चा के लिए विधायक राकेश जम्वाल विचार रख रहे हैं. राकेश जम्वाल ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन में कर्मचारियों पर कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया. लेकिन 2007 में जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय भाजपा ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था और कांग्रेस सरकार ने लाठीचार्ज करवाया गया था यहां तक कि दो बार मुख्यमंत्री रहे शांता कुमार भी घायल हुए और जिस डॉक्टर ने उनका इलाज किया उस डॉक्टर को अगले ही दिन सस्पेंड कर दिया गया.
12:29 March 05
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया द्वारा पिछले दिनों कोर्ट केस पर अपनी प्रतिक्रिया रखी. इसपर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दोनों पक्षों के सदस्यों को संयम बरतना चाहिए.
12:05 March 05
प्रश्नकाल समाप्त
हिमुडा के पास प्लॉट्स के लिए कुल 72848 आवेदन आए थे. अभी तक डिमांड सर्वे के तहत 201 व्यक्तियों को प्लॉट्स आबंटित किये गए हैं.
प्रश्नकाल समाप्त...
12:01 March 05
हिमुडा द्वारा आवासीय कॉलोनी पर पूछे प्रश्न पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2007 में हिमुडा द्वारा धरमपुर सोलन मेरी आईसी प्लॉट आवंटन के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन 2010-11 में प्रदेश के विभिन्न स्थानों में रिहायशी प्लॉट के आवंटन के लिए 5 हजार रुपये की अग्रिम धनराशि बुकिंग के लिए मांगी गई थी, जिसके अंतर्गत कुल 72848 व्यक्तियों द्वारा राशि जमा की गई.
11:52 March 05
चैल चॉक बस अड्डे के निर्माण के लिए 145 लाख और गोहर बस अड्डे के लिए 134 लाख रुपये स्वीकार किये हैं.
एक प्रश्न के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सदन में बताया कि प्रदेश में 544 गांवों में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत है. इसको दूर करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों पर दबाव बनाकर इन क्षेत्रों में भी टावर लगाए जाएं.
11:24 March 05
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल पूछा कि प्रदेश में सरकार ने पिछले 3 सालों में कितने नर्सिंग संस्थान खोले हैं.
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में प्रदेश में 6 नर्सिंग संस्थान निजी क्षेत्र में खोले गए हैं.
विधायक आशीष बुटेल ने प्रश्न पूछा कि प्रदेश में कितने सरकारी और गैर सरकारी नशा मुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं. प्रत्येक संस्थान में कितनी क्षमता और फीस रखी गई है, इसके अलावा उन्होंने पिछले 3 सालों में इन संस्थानों में कितने लोग इलाज के लिए आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 2 सरकारी और 77 गैर सरकारी नशा मुक्ति केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि मंडी में 20 बिस्तरों की क्षमता वाला सरकारी संस्थान हैं, इसके अलावा चंबा में पंडित जवाहरलाल नेहरू आयुर्वेद महाविद्यालय चंबा में 8 बिस्तरों का केंद्र खोला गया है ये दोनों निशुल्क हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले तीन सालों में 14093 लोगों ने सरकारी और गैर सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज करवाया है.
सोलन जिला के कंडाघाट में विकसित किया जा रहा राज्य स्तरीय नशा मुक्ति केंद्र.
10:48 March 05
प्रश्नकाल शुरू
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र का आज आठवां दिन है. प्रश्नकाल शुरू