सदन की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक स्थगित
बजट सत्र का 5वां दिन: सदन की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे तक स्थगित
16:59 March 02
16:47 March 02
नियम 130 के तहत सदन में चर्चा
सदन में नियम 130 के तहत शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हो रहे विकासात्मक कार्यों पर सदन में चर्चा ही रही है.चर्चा में विधायक बलबीर वर्मा अपने विचार रख रहे हैं. विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद ही स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति मिली. उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से जो डेवलपमेंट प्लान शिमला शहर के लिए नहीं आ पाया था, वहां वर्तमान सरकार के तहत शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लाया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहर में सड़कों को चौड़ा करने और शहर की अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए सरकार प्रयासरत है.
12:13 March 02
विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर सदन में झूठ बोलने के लगाए आरोप. नारेबाजी करते हुए विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट.
11:40 March 02
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस चर्चा में 41 सदस्यों ने भाग लिया. सदन में करीब साढ़े 15 घंटे चर्चा चली. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को खुलकर अपनी बात कहने का अवसर दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार की योजनाओं का जिक्र होता है. अगर उसमें कमियां रह गई हो तो विपक्ष अपना सुझाव देते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल जब अभिभाषण पढ़ने आए तो गरिमा और आदर होना चाहिए, लेकिन पिछली बार की तुलना में इस बार थोड़ा सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष अभी भी कितनी देर सदन के अंदर हैं, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. सीएम में कहा कि पूर्व सरकार की कोई ऐसी योजना नहीं, जिसका अभी जिक्र होता है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता एक व्यक्ति या एक पार्टी की कभी नहीं रही, आना जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में 70 साल अधिक उम्र के लोगों को पेंशन सुविधा दी. इसके अलावा बेसहारा गायों के लिए गौ सदन बनाने का निर्णय लिया. पांच साल के कार्यकाल में एक बार भी बदले की भावना से कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में बदले की भावना से कार्य होते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने 242 जनमंच से लोगों की समस्याओं का उनके आंगन में समाधान किया गया.
10:27 March 02
सदन में हंगामा
किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने महंगाई, कोरोना संक्रमण के दौरान अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाया. जगत सिंह ने कोरोना लॉकडाउन के समय सरकार पर करोड़ों के घोटाले के आरोप लगाया. जगत सिंह के द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों के बाद सदन में हंगामा शुरू.
10:06 March 02
बजट सत्र
बजट सत्र का पांचवा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू.
09:33 March 02
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का पांचवां दिन
हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही का आज पांचवा दिन है. राज्यपाल के अभिभाषण पर आज भी चर्चा रहेगी जारी.