हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजट सत्र का तीसरा दिन: सदन में गूंजा मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामला - undefined

himachal assembly budget session
himachal assembly budget session

By

Published : Feb 25, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 4:09 PM IST

16:06 February 25

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान चर्चा में भाग लेते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का व्याख्यान किया. इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के हमलों का भी पलटवार किया सुखराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसानों को अब तक की सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करवा रही है.

जब जोनसार बाबर के क्षेत्र को ट्राईबल घोषित किया गया था. उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी. इतना ही नहीं उस समय सिरमौर जिले के सभी विधायक कांग्रेस के थे तब भी कांग्रेस ने जिला सिरमौर को ट्राइबल घोषित क्यों नहीं किया गया.

सुखराम चौधरी ने कहा कि अक्टूबर 2017 में सिरमौर जिला में 4 कॉलेज खोलने की घोषणा की लेकिन वहां कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई. दो कमरों में कॉलेज की घोषणा की गई. भाजपा सरकार ने वहां आकर सभी सुविधाएं प्रदान की. उन्होंने कहा कांग्रेस की आदत है कि जाते-जाते घोषणा कर दो न सुविधा और न ही कोई पोस्ट.

ये भी पढ़ें:अभी तक यूक्रेन में हिमाचल के 60 लोगों के फंसे होने की जानकारी, विदेश मंत्री को सीएम ने लिखा पत्र

13:08 February 25

सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित.

सदन में तीखी नोकझोंक, राकेश पठानिया ने कहा कि स्कूटर पर सेब ढुलान करने के केस अभी भी चले हैं. सदन में कांग्रेस विधायकों ने की नारेबाजी. सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित.

13:06 February 25

मानव भारती यूनिवर्सिटी मामले में शिक्षा मंत्री का जवाब

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मानव भारती यूनिवर्सिटी द्वारा फर्जी डिग्रियां बेचने के मामले में विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान सरकार किसी भी सूरत में आरोपियों को छोड़ने के मूड में नहीं है. अगर 2012 से ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाती तो, आज तक आरोपी को सजा मिल चुकी होती. यह मामला 2016 में सामने आया, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन ने भी कहा था कि मानव भारती यूनिवर्सिटी में फर्जी कोर्स चल रहे हैं और फर्जी डिग्रियों का मामला भी सामने आया.

12:20 February 25

मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामला

नियम 62 के तहत कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा ने मानव भारती यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री कांड से जुड़ा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया. राणा ने कहा कि इस फर्जी डिग्री कांड पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने भी चिंता जताई है. 5 लाख फर्जी डिग्रियां इस यूनिवर्सिटी ने बेची है. ये 20 हजार करोड़ का घोटाला है. वर्ष 2008 में भाजपा ने निजी यूनिवर्सिटी एक्ट लाया और 17 निजी यूनिवर्सिटी खोल दी. सोलन में एक पंचायत में यूनिवर्सिटी खोल दी. इसका मालिक राजकुमार राणा 1998 में बिलासपुर में वोकेशनल कोर्स डिग्री धांधली में 420 के केस में फंसा था. जकुमार राणा महज दसवीं तक पढ़ा है और फर्जी डिग्री लेकर अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाता है. कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा ने सिलसिलेवार तथ्य रखते हुए बताया कि कैसे इस धंधेबाज ने राजस्थान में 100 बीघा में माधव यूनिवर्सिटी खोली है. राणा ने कहा कि जून 2020 में माधव यूनिवर्सिटी से डेढ़ करोड़ रुपये निकाले गए. राणा ने पहले अपनी बेटी और फिर पत्नी को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा. मानव भारती यूनिवर्सिटी ने न केवल देश में बल्कि विदेश में भी फर्जी डिग्रियां बेची. जब ईडी ने 194 करोड़ की संपत्ति अटैच की है तो यूनिवर्सिटी बन्द क्यों नहीं की गई.

12:04 February 25

विधायकों को लगेगा बूस्टर डोज

कल विधानसभा के पुस्तकालय परिसर में लगाया जाएगा सभी विधायकों को बूस्टर डोज. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल समाप्त होने पर दी जानकारी.

12:04 February 25

शारीरिक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे

मिडिल स्कूल में सभी शारीरिक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. अगर स्कूल में बच्चों की संख्या 100 से अधिक है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह नियम पहले से लागू है, लेकिन प्रदेश सरकार अब विचार कर रही है कि 2 से 3 स्कूलों का एक क्लस्टर बनाया जाएगा, ताकि इन स्कूलों को मिलाकर बच्चों की संख्या 100 से अधिक हो जाएं और दो से तीन स्कूलों में एक शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जा सके. यह जवाब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने पवन कुमार काजल के प्रश्न पर विधानसभा में दिया.

11:45 February 25

आशा कुमारी ने सरकार को घेरा

चंबा जिला में चार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खाली पदों को लेकर कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सरकार को घेरा. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि चार स्कूलों में कुल 86 पदों में से 41 पद खाली हैं. इस पर आशा कुमारी ने अनुपूरक सवाल में कहा कि नडाल स्कूल में एक भी प्रवक्ता नहीं है. ये अफसरों ने शिक्षा मंत्री को गलत जानकारी दी है.

11:28 February 25

सीएम जयराम ने दिया जवाब

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विषय बहुत गंभीर है और चिंता का विषय है. हिमाचल से भी बच्चे पढ़ाई और काम काज के लिए यूक्रेन गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में हिमाचल सहित देश के कई राज्यों के छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हैं. पूरे देश भर से 20,000 से अधिक लोग वहां पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है वहां के बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अभी तक 60 बच्चों की लोकेशन का पता चल पाया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर वीरवार शाम से अभी तक मिल पाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले फ्लाइट में बच्चों को वापस लाया गया है, लेकिन युद्ध शुरू होने के बाद दूसरी फ्लाइट को वापस बुलाना पड़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं.

11:05 February 25

मुकेश अग्निहोत्री ने उठाया यूक्रेन में फंसे बच्चों का मामला

सदन की कार्यवाही शुरू, प्रश्नकाल शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने उठाया यूक्रेन में फंसे बच्चों का मामला. रूस यूक्रेन तनाव चिंता का विषय. एयरलाइन का निजीकरण होने से टिकट महंगा कर दिया. सीएम से आग्रह है कि इस विषय पर जानकारी दें. सदन को सूचित किया जाए कि हिमाचल के कितने बच्चे हैं और उन्हें लाने के लिए क्या किया जा रहा है. क्या उन्हें निशुल्क लाया जाएगा. केंद्र ने भी एडवाइजरी जारी की है, लेकिन हिमाचल सरकार क्या कर रही है, ये सभी जानना चाहते हैं.

10:15 February 25

बजट सत्र का तीसरा दिन

हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही का आज तीसरा दिन है. राज्यपाल के अभिभाषण पर आज भी चर्चा रहेगी जारी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चल रही चर्चा का जवाब देंगे.

Last Updated : Feb 25, 2022, 4:09 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details