हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: सदन में पास हुआ लोन लिमिट बढ़ाने से जुड़ा बिल - हिमाचल विधानसभा बजट सत्र

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र

By

Published : Mar 18, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 2:07 PM IST

14:06 March 18

सदन में पास हुआ लोन लिमिट बढ़ाने से जुड़ा बिल.  

इस वित्तीय वर्ष में लोन लिमिट स्टेट GDP का 5 फीसदी होगा.

13:22 March 18

सदन में शोर शराबा कर रहा विपक्ष.

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉक आउट

12:59 March 18

विपक्ष का हंगामा.

राकेश सिंघा ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर मांगा, लेकिन अध्यक्ष ने नहीं माना.  

विपक्ष कर रहा हल्ला.

मंत्री कह रहे हैं कि ये संशोधन 2019-20 वर्ष के लिए है.  

सुरेश भरद्वाज व मुकेश अग्निहोत्री के बीच तल्ख कलामी.  

विपक्ष कर रहा हंगामा.

अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि पहले मंत्री का जवाब सुनें. अब सुरेश भारद्वाज बोल रहे हैं. 

12:59 March 18

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष सरकार के इस पाप का भागीदार नहीं बनेगा और बिल पास किया तो वे सदन से चले जाएंगे.

अब सीएम की तरफ से अधिकृत मंत्री सुरेश भारद्वाज बिल पर विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए हैं.

12:58 March 18

दरअसल सरकार सदन में लोन लिमिट बढ़ाने सम्बन्धी बिल लाई है, बिल के अनुसार सालाना लोन लिमिट स्टेट GDP का 5 फीसदी करनी है. पहले ये 3 फीसदी थी. विपक्ष का कहना है कि इस बिल के पास होने से प्रदेश पर कर्जे का बोझ इतना अधिक हो जाएगा कि हिमाचल दिवालिया हो जाएगा.

12:58 March 18

सदन में लोन लिमिट सम्बन्धी विधेयक पर जोरदार बहस.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने कहा कि ये बिल प्रदेश को दिवालिया कर देगा.  

राकेश सिंघा ने इस बिल में संशोधन पेश किया.

वहीं, मुकेश ने कहा कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए या कैबिनेट में फिर से चर्चा हो.

सत्ता पक्ष सहित विपक्ष केंद्र सरकार के पास जाकर आर्थिक पैकेज की मांग करें.

12:54 March 18

सीएम की तरफ से अधिकृत मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सरकार बड़ी मछलियों को पकड़ा है. कुल्लू में पकड़े गए तस्कर इसका प्रमाण है.

तस्करों पर ईडी का एक्शन भी हो रहा है.  

नशे के सौदागरों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ी जा रही है.

भारद्वाज ने बताया कि पंजाब में ये समस्या अधिक है और हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों में इनका जाल है.

सरकार हर कीमत नशे के तस्करों पर लगाम कसेगी.  

21 साल की एक लड़की मिडिल बाजार शिमला से है, जो नशे के चंगुल में फंस गई है. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि उसके परिजन पुनर्वास केंद्र की जानकारी लेने आए थे. वे चिंता की बात है.

अब मुकेश अग्निहोत्री ने अनुपूरक सवाल किया कि क्या पूरे प्रदेश में कितने चिट्टे के मामले पकड़े गए, इसकी जानकारी सरकार के पास है.  

मुकेश ने पूछा कि क्या तस्करों की संपत्ति जब्त करने का कोई प्रावधान किया जा रहा है?

राजेश ठाकुर ने कहा कि डमटाल के चन्नी बेली गांव के कई लोग चिट्टा सरेआम बेचते हैं. क्या सरकार उनकी सम्पत्ति जब्त करेगी.  

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इसके लिए ED व नारकोटिक्स ब्यूरो को कहा जाएगा.  

10:24 March 18

3 साल में 31 जनवरी तक जिला ऊना में चिट्टे के 146, चरस के 82, अफीम के 10 व शराब के 516 मामले आए.

चिट्टे, चरस, अफीम के मामले में 330 अपराधी गिरफ्तार.

शराब की अवैध बिक्री में 530 अपराधी पकड़े गए.  

राजेश ठाकुर, विधायक गगरेट के सवाल पर सदन में दी गयी जानकारी.

Last Updated : Mar 18, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details