हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सांसद रामस्वरूप शर्मा को श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित - undefined

विधानसभा
विधानसभा

By

Published : Mar 17, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 1:38 PM IST

12:04 March 17

वो कहते थे कि जब उनको पहली बार टिकट मिला तो टारना माता के मंदिर की सीढ़ियां उतर रहे थे और अकेले ही था तभी वीरभद्र सिंह भी अपनी पत्नी और कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर जा रहे थे. क्यूंकि उस समय उनको अधिक लोग नहीं जानते थे. तो उन्होंने खुद ही अपना परिचय दिया.

विधाक राकेश जम्वाल ने कहा कि 1997 में जब मैंने भाजपा में युवा मोर्चा के महामंत्री का कार्यभार संभाला तो वो संगठन मंत्री थे. उन्होंने कहा कि एक बार हम दिल्ली गए तो हमें रात के डेढ़ बजे गए. हम हिचकिचा रहे थे लेकिन एक घंटी बजाने पर ही वो उठ गए. इतना ही नहीं सुबह 7 बजे उठकर नाश्ता भी बनाया. राकेश जम्वाल ने कहा कि अगर आज में सदन में हूं तो उनका बहुत बड़ा सहयोग है.

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सदन में कुछ क्षणों का मौन रखा गया.

विधानसभा की कार्यवाही लोकसभा सदस्य रामस्वरूप शर्मा के निधन पर कल तक के लिए स्थगित.

11:48 March 17

11:41 March 17

सुरेश भारद्वाज ने शोकोदगार में भाग लेते हुए कहा कि राम स्वरूप शर्मा 2014 में पहली बार सांसद चुने गए. 2019 में सबसे अधिक मार्जन से जीते. कबड्डी में नेशनल में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया. एन एचपीपीसी में क्लर्क के रूप में नॉकरी शुरू की. पूरे प्रदेश का ऐसा कोई स्थान नहीं होगा जहां वो नहीं गए होंगे. अभी भी हिमाचल के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का जिम्मा उनके ऊपर था. वर्तमान में वो प्रदेश कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण के प्रभारी थे.

10:58 March 17

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर सदन में बोल रहे हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दुख व्यक्त किया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस घटना पर दुख व्यक्त किया.

शोकप्रस्ताव पर बोलते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि उनका स्वभाव बेहद सरल था. मंडी शिवरात्रि के जलेबी की याद करते हुए महेंद्र सिंह ने कहा कि हमने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अब में ठीक हैं. रामस्वरूप कबड्डी की बेहतरीन खिलाड़ी थे. उनकी मृत्यु से संगठन को सबसे बड़ा  नुकसान हुआ है वो पार्टी के लिए बेहद समर्पित थे.

Last Updated : Mar 17, 2021, 1:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details