हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सदन की कार्यवाही वीरवार सुबह 11 बजे तक स्थगित - पल-पल का अपडेट

बजट सत्र का चौथा दिन
बजट सत्र का चौथा दिन

By

Published : Mar 3, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 4:44 PM IST

16:43 March 03

सदन की कार्यवाही वीरवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

14:53 March 03

भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू

भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू. राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा हो रही है. विधायक जेआर कटवाल चर्चा  कर रहे हैं.

12:41 March 03

अब राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कर्नल इंद्र सिंह ने बोलना शुरू किया है.

इंद्र सिंह ने कहा कि राज्यपाल का रास्ता रोकने और उनके साथ अभद्र व्यवहार की मैं निंदा करता हूं.  

अब विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज सदन की कार्यवाही संचालित कर रहे हैं.

12:15 March 03

सीएम जयराम ठाकुर बोले

विपक्ष ने आज भी जो सदन में किया उस पर चिंताजाहिर करता हूं.

विपक्ष ने जो किया अब उसी के गले की हड्डी बन गया है.

विपक्ष ने राज्यपाल पद की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है.

जब सस्पेंशन का प्रस्ताव पारित हो रहा था, तो विपक्ष अपना पक्ष रख सकता था.  

विपक्ष जिस सेक्शन का जिक्र कर रहे हैं, उस पर एफआईआर बनती है. सारी दुनिया ने ये सब देखा है. मार्शल के जरिए ये सारी बात सामने आई है.  

यदि गवर्नर के साथ कोई ऐसा व्यवहार करता है तो ये नियमों की अवहेलना है. न रास्ता रोक सकते हैं और न ही नारा लगा सकते हैं.

अगर सही मायने में विपक्ष को मंशा होती तो निलंबन प्रस्ताव के समय सदन के भीतर आकर पक्ष रख सकते थे.

आज के वॉकआउट की निंदा करता हूं.

कल विपक्ष के सदस्य सदन के बाहर अभद्र भाषा का प्रयोग करते पाए गए.

ये उचित नहीं है.

विपक्ष का ये व्यवहार बर्दाश्त के लायक नहीं है.  

अब कुछ कागजात सभा पटल पर रखे जा रहे हैं. 

12:09 March 03

प्रश्नकाल समाप्त.

11:57 March 03

औषधि उत्पादन को लेकर उत्तराखंड का मॉडल स्टडी करेगा हिमाचल. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने रमेश ध्वाला के सवाल पर दिया जवाब.

धवाला बोले, सरकारी फार्मेसी को सशक्त करे सरकार.

11:39 March 03

सुरेंद्र शौरी ने बंजार बस अड्डे में पार्किंग ब्लॉक से जुड़ा सवाल किया.  

मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने मंडी शहर में खेल परिसर की स्थापना को लेकर सवाल किया. 

11:39 March 03

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह बता रहे हैं कि कोरोना काल में टैक्स की वसूली पर असर पड़ा है. अब विशेष अभियान चलाया जाएगा. सारा टैक्स वसूल किया जाएगा.

बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर का सवाल है कि क्या हमीरपुर में इंडोर स्टेडियम के लिए जमीन देख ली गयी है और काम शुरू कब तक होगा.  

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जमीन देखी है और जल्द जमीन की इंस्पेक्शन होगी. 

11:25 March 03

अब देहरा के विधायक होशियार सिंह सवाल कर रहे हैं. होशियार सिंह का सवाल स्टेट रोड टैक्स को लेकर है. वे SRT के डिफॉल्टर्स की जानकारी चाह रहे हैं और पूछा है कि डिफॉल्टर्स से बकाया राशि वसूलने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.

निजी ऑपरेटर का डिफॉल्टर 9 करोड़ और HRTC का 200 करोड़ है.

11:20 March 03

राकेश सिंघा अनुपूरक सवाल कर रहे हैं.  

बर्फ साफ करने पर 1205.54 लाख खर्च हुए, सिंघा के सवाल पर सीएम का जवाब

शिमला जोन की सड़कों पर सबसे अधिक 568.60 लाख खर्च.

हिमपात के दौरान सड़कों से बर्फ हटाने का मामला.  

सीएम के अनुसार बर्फ साफ करने के लिए ठेकेदार को काम दिया जाता है.

जहां सड़कें अधिक हैं वहां मशीनों की जरूरत अधिक है. 

11:17 March 03

नियम 223 के तहत कांग्रेस के जगत सिंह ने प्वांइट ऑफ ऑर्डर के तहत चेयर से व्यवस्था मांगते हुए कहा कि 26 जनवरी को केवल 4 मिनट में दोबारा से हाउस बुला लिया गया. यह न्याय संगत नहीं है. हाउस को फिर से बुलाने के लिए 48 घंटे का समय मिलना चाहिए था. हाउस में विपक्ष को बिना सुनें आपने फैसला सुना दिया. यह सही नहीं है. इसके बाद मार्शल के माध्यम से एफआईआर करवाना गलत है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि एक ही अपराध के लिए दो बार मामला दर्ज नहीं होना चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जगत सिंह नेगी की बात सुन ली गई है. इस पर व्यवस्था दी जाएगी, लेकिन प्रश्नकाल आरम्भ होगा.  

विपक्ष की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल आरम्भ.

विपक्ष का सदन से वॉकआउट.

कांग्रेस के सभी सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकले.

10:59 March 03

हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही शुरू

आज बजट सत्र का चौथा दिन. प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत पांच सदस्यों के निष्कासन का मामला उठाया. सदन में सुबह से ही हंगामा शुरू. 

Last Updated : Mar 3, 2021, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details