शिमला :हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी (Himachal Academy of Art Culture )के सहयोग से 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के(Book Fair at Gaiety Theater Shimla) टैबरन हॉल में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के सचिव डॉ . कर्म सिंह ने बताया पुस्तक प्रदर्शनी और साहित्य उत्सव के अवसर पर 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक हर रोज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा विभिन्न साहित्य सेवी संस्थाओं के सहयोग से रोटरी टाउन हॉल दि माल शिमला में विभिन्न साहित्यिक तथा सामयिक विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा. 25 दिसंबर को शाम 4 बजे पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन भाषा संस्कृति विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित करेंगे.
साहित्यिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 25 दिसंबर को दोपहर बाद 1 बजे बच्चों की रचनाओं पर आधारित एवं सद्य प्रकाशित पुस्तक पर चर्चा की जाएगी. 26 दिसंबर को हिमालय साहित्य एवं संस्कृति मंच शिमला (Himalayan Literature and Culture Forum Shimla)के संयोजक एसआर हरनोट द्वारा किया जा रहा, जिसमें एमआर ठाकुर डॉक्टर बी. आर. शर्मा, टीआर शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, नीरज दयाल ,आदि प्रख्यात साहित्यकारों के रचनाकर्म पर आधारित शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे और साहित्यकारों द्वारा इनके कृतित्व पर चर्चा की जाएगी. 27 दिसंबर को जिला भाषा संस्कृति अधिकारी शिमला अनिल हारटा द्वारा साहित्य संवाद एवं काव्य पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएग. जिसमें लेखक तथा कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे .
28 दिसंबर को डॉक्टर रंजीता के संयोजन में कवि कुंभ देहरादून द्वारा काव्य पाठ एवं मुशायरा का आयोजन किया जाएगा.प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर के कवि था शायर शिरकत करेंगे. 29 दिसंबर को संगीता कौंडल के संयोजन में कुशांजलि संस्था के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शोध छात्रों की पहाड़ी भाषा एवं साहित्य तथा कविता विषय पर परिचर्चा का आयोजन रहेगा. 30 दिसंबर को डॉक्टर देवकन्या द्वारा हिमालयन वेलोसिटी संस्था के माध्यम से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में उनके सद्य प्रकाशित मलाणा क्रीम उपन्यास का लोकार्पण तथा समीक्षा होगी, जिसमें आमंत्रित विद्वान युवा और नशाखोरी तथा नशा निवारण में साहित्यिक योगदान आदि विषयों पर अपने अपने विचार प्रकट करेंगे.