शिमला: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन में शराब की बिक्री बंद थी. आज से लॉकडाउन 3.0 की शुरूआत हो गई. सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोलने की छूट दी है. राजधानी शिमला में शराब की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ बाजारों में उमड़ी पड़ी.
लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते प्रदेश में पिछले 40 दिनों से शराब की दुकानें बंद थी. सरकार के आदेश के बाद आज से शराब की दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की छूट दी गई है. दुकानें खुलने की सूचना पर सुबह से ही शराब की दुकान के बाहर लोगों का जुटना शुरू हो गया. लोग एक साथ कई शराब की बोतलें खरीदते नजर आए. इस दौरान ठेके के बाहर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे.