शिमला: हिमाचल में एक बार फिर शराब महंगी हो गई है. प्रदेश सरकार ने शराब के दामों में बढ़ोतरी की है. प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना रविवार से शराब की सभी ब्रांड पर पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे.
नए आदेशों के तहत अब शराब की सभी ब्रांड पर 15 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. इससे पहले भी सरकार ने शराब के दामों में बढ़ोतरी की थी. अब सरकार ने तीन महीनों के अंदर दूसरी बार दाम बढ़ाए हैं.