हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शराबियों को अब और ढिली करनी पड़ेगी जेब, प्रदेश सरकार ने 5 फीसदी तक बढ़ाए दाम - शिमला

नए आदेशों के तहत अब शराब की सभी ब्रांड पर 15 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. इससे पहले भी सरकार ने अप्रैल में शराब के दामों में बढ़ोतरी की थी.

liquor drinking will be costly now in himachal

By

Published : Jul 22, 2019, 9:12 AM IST

शिमला: हिमाचल में एक बार फिर शराब महंगी हो गई है. प्रदेश सरकार ने शराब के दामों में बढ़ोतरी की है. प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना रविवार से शराब की सभी ब्रांड पर पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे.

नए आदेशों के तहत अब शराब की सभी ब्रांड पर 15 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. इससे पहले भी सरकार ने शराब के दामों में बढ़ोतरी की थी. अब सरकार ने तीन महीनों के अंदर दूसरी बार दाम बढ़ाए हैं.

नए दामों के तहत शराब की देशी ब्रांड अब 220 रुपये की बजाए 232 रुपये की मिलेगी. इसी तरह अंग्रेजी शराब की सभी ब्रांड में भी 10 से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह हिमाचल में शराब के शौकिनों को सरकार ने झटका दिया है. राज्य में शराब पीना अब महंगा सौदा हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे कलराज मिश्र, सभी तैयारियां पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details