हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ LIC कर्मियों ने खोला मोर्चा, देशव्यापी हड़ताल की घोषणा - देशव्यापी हड़ताल की घोषणा

पंकज सूद ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने का काम कर रही है. अब एलआईसी को शेयर मार्केट में लिस्ट कर रही है. इससे बीमा धारकों को काफी नुकसान भी हो सकता है. बीमा कर्मी सरकार के इस फैसले के विरोध में मंगलवार को हड़ताल करने जा रही है. मंगलवार को सभी कार्यालयों में 12 बजे से एक बजे तक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे.

lic personnel protest against central government's decision
केंद्र सरकार के फैसले का विरोध

By

Published : Feb 3, 2020, 4:40 PM IST

शिमला: भारतीय जीवन बीमा निगम में सरकार की हिस्सेदारी बेचने के फैसले के खिलाफ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सरकार के फैसले के खिलाफ बीमाकर्मी मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल करने जा रहे हैं. देश भर में कर्मी एक घंटे के लिए कामकाज ठप कर सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे.

हिमाचल के सभी एलआईसी कार्यालयों में भी कर्मी हड़ताल पर करेंगे. राजधानी शिमला में मॉल रोड एलआईसी कार्यालय में भी कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. सोमवार को शिमला कार्यालय में जीवन बीमा निगम कर्मचारी एसोसिएशन ने बैठक कर मंगलवार को हड़ताल करने का ऐलान किया है.

जीवन बीमा कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्याक्ष पंकज सूद ने कहा कि भारत सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम को शेयर मार्केट में लिस्ट करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले का कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम 1956 में बनी है और बीमा निगम को 63 वर्ष हो चुके हैं. जीवन बीमा निगम के पास 31 करोड़ के पॉलिसी धारक हैं और 32 लाख करोड़ से अधिक पूंजी है. यही नहीं 2019 में निगम ने 2611 करोड़ का लाभांश भी सरकार को दिया है. ऐसे में एलआईसी की हिस्सेदारी बेचना सही नहीं है.

पंकज सूद ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने का काम कर रही है. अब एलआईसी को शेयर मार्केट में लिस्ट कर रही है. इससे बीमा धारकों को काफी नुकसान भी हो सकता है. बीमा कर्मी सरकार के इस फैसले के विरोध में मंगलवार को हड़ताल करने जा रही है. मंगलवार को सभी कार्यालयों में 12 बजे से एक बजे तक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. पंकज सूद ने कहा कि अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन शुरु किया जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: निरमंड में जागरूकता शिविर आयोजित, MLA ने बांटी सिलाई मशीनें और इंडक्शन चूल्हे

ABOUT THE AUTHOR

...view details