हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डेंटल कॉलेज शिमला में शुरू हुई लाइब्रेरी की सुविधा, स्टूडेंट्स ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे बुक्स

डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से कॉलेज में पुस्तकालय की सुविधा मिलनी शुरू हुई है. इस बारे में डेंटल कॉलेज शिमला के प्रिंसिपल डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए पुस्तकालय की सुविधा शुरू की गई है.

Library facility started in Dental College of  shimla
फोटो.

By

Published : Sep 29, 2020, 4:45 PM IST

शिमलाःडेंटल कॉलेज शिमला में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को अब लाइब्रेरी की सुबिधा भी शुरू हो गयी है. इससे पहले कॉलेज में स्टफ की कमी के कारण लाइब्रेरी की सुविधा छात्रों को नहीं मिल पा रही थी और पढ़ने में काफी परेशानी होती थी.

डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से कॉलेज में पुस्तकालय की सुविधा मिलनी शुरू हुई है. इस बारे में डेंटल कॉलेज शिमला के प्रिंसिपल डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए पुस्तकालय की सुविधा शुरू की गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

उनका कहना था कि किसी भी लाइब्रेरी को चलाने के लिए लाइब्रेरियन की जरूरत होती है. उसके लिए सरकार की ओर से व्यवस्था की गई है और लाइब्रेरी को शुरू कर किया गया है.

डॉ. आशु गुप्ता ने बताया कि कॉलेज में पीजी शुरू होने के बाद लाइब्रेरी की जरूरत बड़ गई थी. उन्होंने बताया कि 2007 के बाद कॉलेज में एक भी जर्नल्स नहीं आया था, लेकिन अब 1300 जर्नल्स 900 पुस्तकें 88 प्रिंट जर्नल्स उपलब्ध है.

गुप्ता ने बताया कि स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए लाइब्रेरी पूरी तरह ऑनलाइन है और सभी जर्नल्स ऑनलाइन भी स्टूडेंट्स पढ़ सकते है. इसके लिए इन्हें पासवर्ड दिया गया है, जिससे छात्र अपनी जरूरत के हिसाब से घर बैठे ही अपने मोबाइल पर बुक्स व जर्नल्स पढ़ सकते हैं.

गुप्ता का कहना था कि किसी भी कॉलेज में पुस्तकालय बहुत जरूरी होता है. इसके लिए उन्होंने प्रयास किये की डेंटल कॉलेज में प्रोफेसर, स्टूडेंट्स को लाइब्रेरी की सुविधा मिल सके और अपनी रिसर्च कर सके.

ये भी पढ़ेंःमेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से महिला की मौत, प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 177

ABOUT THE AUTHOR

...view details