हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में मानसून सीजन के दौरान कम बरसे बदरा, अब तक 202.9 MM बारिश रिकॉर्ड - hp weather news

हिमाचल में इस साल मानसून सीजन के दौरान कम बारिश हुई है. हालांकि बिलासपुर और कुल्लू में जुलाई के महीने में सामान्य से ज्यादा बादल बरसे हैं. बता दें कि इस साल 24 जून को मानसून ने हिमाचल में प्रवेश किया था.

शिमला
shimla

By

Published : Aug 1, 2020, 7:37 PM IST

शिमला: इस साल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बादल कम बरसे हैं. इस साल एक से 31 जुलाई तक हिमाचल में 202.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर और कुल्लू में जुलाई के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हैं.

बता दें कि इस साल 24 जून को मानसून ने हिमाचल में प्रवेश किया था. जुलाई में पूरे प्रदेश में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश हुई है. हालांकि बिलासपुर और कुल्लू में जुलाई के महीने में सामान्य से ज्यादा बादल बरसे हैं. बिलासपुर में सामान्य से 25 फीसदी और कुल्लू में सामान्य से 12 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

वीडियो.

चंबा में सामान्य से 69 प्रतिशत, हमीरपुर में 14 प्रतिशत, कांगड़ा में 32 प्रतिशत, किन्नौर में 19 प्रतिशत, लाहौल-स्पीति में 71 प्रतिशत, मंडी में 34 प्रतिशत, शिमला में 11 प्रतिशत, सिरमौर में 45 प्रतिशत, सोलन में पांच प्रतिशत और ऊना में आठ फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड हुई है. वहीं, ऊना में चार जुलाई को प्रदेश में सबसे ज्यादा 39.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते साल के मुकाबले इस बार मानसून के सीजन में कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालांकि कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है, जबकि शनिवार को कई हिस्सों में भी बारिश हुई है. वहीं, ये बारिश फसल के लिए अच्छी साबित होगी, जबकि हल्की बारिश से भूस्खलन होने की संभावना बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें:मनाली: कंगना रनौत के घर के बाहर गोली चलने की शिकायत के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details