हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर: जेएसडब्ल्यू करछम जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में हुआ कैद - Leopard scare in Kinnaur

किन्नौर जिले के करछम क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का खौफ बना हुआ है. इन दिनों जिले के कई क्षेत्रों में तेंदुए देखे जा रहे हैं. ताजा मामले में करछम स्थित जेएसडब्ल्यू जलविद्युत परियोजना के बांध के बीच एक (Leopard seen in JSW Karcham) तेंदुआ बेखौफ घूमता हुआ नजर आया. गनीमत रही कि ड्यूटी पर तैनात कर्मीयों की जान बच गई.

Leopard seen in JSW Karcham
जेएसडब्ल्यू करछम जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में दिखा तेंदुआ

By

Published : Mar 15, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 2:22 PM IST

किन्नौर:किन्नौर जिले के करछम स्थित जेएसडब्ल्यू जलविद्युत परियोजना के बांध के मध्य एक (Leopard seen in JSW Karcham) तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया है. तेंदुए की हरकतें परियोजना के कैमरे में कैद हुई हैं. बता दें कि इन दिनों जिले के कई क्षेत्रों में तेंदुए देखे जा रहे हैं. हाल ही में जिले के रोपा व नेसंग गांव की पहाड़ियों पर भी तेंदुए देखे गए हैं.

जिले के करछम में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत (Leopard scare in Kinnaur) का माहौल भी देखा जा रहा है. यह तेंदुआ मध्य रात्रि के समय में करछम क्षेत्र में घूमता हुआ दिखा है. सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग पर भी हाल ही में लोगों ने तेंदुआ बर्फ के बीच घूमता हुआ देखा था. जिसके बाद करछम व सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग पर लोग पैदल चलने से भी डर रहे हैं.

वीडियो

गनीमत रही कि जेएसडब्ल्यू परियोजना बांध पर घूम रहे (Leopard seen in JSW Karcham) इस तेंदुए ने ड्यूटी पर तैनात लोगों पर हमला नहीं किया. जिस स्थान पर तेंदुआ घूमता हुआ दिखा है, उस क्षेत्र पर परियोजना के कर्मचारी अपनी ड्यूटी भी दे रहे होते हैं. करछम के समीप देखे गए तेंदुए की सूचना वन विभाग को लोगों ने दे दी है. वन विभाग के अधिकारियों ने भी लोगों को रात्रि व मध्य रात्रि के समय सांगला व करछम के आस-पास पैदल चलने से मनाही की है.

ये भी पढ़ें : चौपाल में नेपाली मूल के व्यक्ति ने फंदा लगाकर खत्म की जीवन लीला, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Mar 15, 2022, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details