किन्नौर:किन्नौर जिले के करछम स्थित जेएसडब्ल्यू जलविद्युत परियोजना के बांध के मध्य एक (Leopard seen in JSW Karcham) तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया है. तेंदुए की हरकतें परियोजना के कैमरे में कैद हुई हैं. बता दें कि इन दिनों जिले के कई क्षेत्रों में तेंदुए देखे जा रहे हैं. हाल ही में जिले के रोपा व नेसंग गांव की पहाड़ियों पर भी तेंदुए देखे गए हैं.
जिले के करछम में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत (Leopard scare in Kinnaur) का माहौल भी देखा जा रहा है. यह तेंदुआ मध्य रात्रि के समय में करछम क्षेत्र में घूमता हुआ दिखा है. सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग पर भी हाल ही में लोगों ने तेंदुआ बर्फ के बीच घूमता हुआ देखा था. जिसके बाद करछम व सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग पर लोग पैदल चलने से भी डर रहे हैं.