रामपुर बुशहर:जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर के वार्ड नंबर 5 खोपड़ी में बीती रात को भलुनी निवास से तेंदुआ पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया. जिससे वार्ड नंबर 5 खोपड़ी में दहशत का माहौल पैदा हो गया. लोगों का कहना है कि तेंदुआ जंगल से निकलकर लोगों के घरों तक पहुंच गए. इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाना चाहिए. वार्ड नंबर 5 के लोगों ने रामपुर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की.
स्थानीय लोगों का कहना है कि रामपुर वन विभाग इस मामले को गंभीरता से लेकर टीम का गठन करें और तेंदुए को जल्द पकड़ा जाए. वार्ड नंबर 5 के पार्षद रोहिताश्व सिंह मेहता ने बताया रामपुर लोगों से अपील की गई कि रात के समय आवश्यक हो तो ही बाहर निकले साथ ही उस दौरान पूरी सावधानी रखी जाए.
इससे पहले 5 अगस्त 2021 को राजधानी शिमला के कनलोग इलाके में बने मजदूरों के ढारे से तेंदुआ एक 5 साल की बच्ची को उठा ले गया था. अगले दिन 6 अगस्त की सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान बच्ची का सिर जंगल में मिला था.