शिमला:केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर देशभर में बवाल देखने के लिए मिल रहा है. प्रदेश में भी युवा सड़कों पर उतरकर योजना का विरोध करते नजर आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ खिलवाड़ बताया है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर (Mukesh Agnihotri on CM Jairam) भी निशाना साधा और जयराम ठाकुर को नौकरियां बेचने वाला मुख्यमंत्री करार दिया.
मनरेगा कि तरह अग्निपथ योजना:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है. जहां युवा अपने रोजगार के साथ देश की सेवा का सपना पूरा करने को लेकर मेहनत कर रहे थे. वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से सभी युवाओं में निराशा और रोष पैदा हो गया है. नेता प्रतिपक्ष ने अग्निपथ योजना की तुलना मनरेगा से की. उन्होंने कहा कि मनरेगा की तरह ही अब सेना में यह केंद्र की सरकार युवाओं को रोजगार देने की योजना पर काम कर रही है.
सीएम को बताया लकीर का फकीर:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लकीर का फकीर बताया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र जो भी करती है, प्रदेश सरकार बिना कुछ सोचे समझे उसकी प्रशंसा करने में जुट जाती है. किसान कानूनों की भी मुख्यमंत्री इसी तरह तारीफ किया करते थे, लेकिन सरकार को अंतत: किसानों के सामने झुक कर काले कानूनों को वापस लेना पड़ा.
नौकरी बेचेने वाली सरकार:नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार भी विकास कार्य और युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब सरकार आखिरी 6 महीनों में लोकलुभावन फैसले कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार आखिरी छह महीनों में जो भी फैसले ले रही है, कांग्रेस सरकार आने पर सभी फैसलों की गहनता से जांच कराएगी.उन्होंने कहा इतिहास में नोकरी बेचनी वाली सरकार के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि वर्तमान सरकार ने केवल चोर दरवाजे से नोकरियों दी है.
ये भी पढ़ें : आईजीएमसी में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की आत्महत्या ने खड़े किए कई सवाल, इससे पहले भी कई डॉक्टर कर चुके हैं आत्महत्या