शिमला: ईडी द्वारा राहुल गांधी को समन जारी करने पर देशभर में कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है और एजेंसियों का दुरुपयोग करने के आरोप लगा रही है. वहीं, शिमला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार (Mukesh Agnihotri on BJP) पर जमकर निशाना साधा और सीबीआई भी सहित अन्य जांच एजेंसियों को भाजपा का सहयोगी संगठन करार दिया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देश में आज आपातकाल घोषित कर दिया गया है. दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में ताले लगा दिए गए हैं और किसी भी नेता को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
Mukesh Agnihotri on Central government: देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति, ED और CBI भाजपा के सहयोगी संगठन: मुकेश अग्निहोत्री - Mukesh Agnihotri on Central government
शिमला में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार (Mukesh Agnihotri on BJP) पर जमकर निशाना साधा और सीबीआई भी सहित अन्य जांच एजेंसियों को भाजपा का सहयोगी संगठन करार दिया. पढ़ें पूरी खबर...
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Rahul Gandhi ED Interrogation) और राहुल गांधी को ऐसे मामले में ईडी ने नोटिस दिया है, जोकि 2015 में मामला बंद हो गया है. कांग्रेस के नेताओं के पीछे जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश में ईडी, सीबीआई सहित अन्य जांच एजेंसियां भाजपा के सहयोगी संगठन हैं और आरएसएस की यह प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही हैं. यह सरकारी एजेंसियां नहीं रह गई हैं, बल्कि बीजेपी अपने विरोधियों को डराने धमकाने का प्रयोग कर रही है, जोकि लोकतंत्र की हत्या है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम जनता से जुड़े मुद्दे (Mukesh Agnihotri on Central government) महंगाई बेरोजगारी को लेकर जनता के बीच में लेकर जा रही है. उससे मोदी सरकार द्वारा ध्यान भटकाने के लिए ईडी को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पीछे लगा दिया है और उन पर झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं जाएगा. कांग्रेस इसके खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी. हर गांव हर विधानसभा में प्रदर्शन होगा.