शिमला:हिमाचल में कोरोना काल में लोगों द्वारा की गई आत्महत्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों द्वारा की गई आत्महत्याओं का मुख्य कारण कोरोना संकट में रोजगार छीनना और कर्ज लौटने के लिए उनके पास पैसे ना होना है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि कोरोना संकट में रोजगार ना होने से 500 लोगों ने खुदकुशी की है, जो कि प्रदेश के लिए दुख की बात है. प्रदेश में लोग आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से एक भी बार कारण जाने की कोशिश नहीं की गई और ना ही प्रदेश की जनता से खुदकुशी ना करने की अपील की गई.