शिमला: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार के जश्न पर सवाल खड़ा किया है. नेता प्रतिपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने किस हैसियत से केंद्रीय गृह मंत्री की रैली रिज मैदान पर करवाई, जबकि रिज मैदान पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ही संबोधित कर सकते हैं. सरकार ने प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर रिज मैदान पर अमित शाह की रैली करवाई है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकारी खर्चे पर बीजेपी जश्न मना रही है. अफसरों और सरकारी कर्मियों को भीड़ जुटाने के लिए लगाया गया था. मोदी और शाह को खुश करने के लिए करोड़ों रुपये प्रदेश के कोष से सरकार ने खर्च किए. मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है. हिमाचल में 58 नेशनल हाइवे की डीपीआर बनाने की बात कही गई थी, लेकिन केंद्र ने प्रदेश में नेशनल हाइवे बनाने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा ऊना-हमीरपुर रेल लाइन भी रिजेक्ट कर दिया गया है. एयरपोर्ट को लकेर भी जनता को गुमराह किया जा रहा है. प्रदेश में एक भी सड़क निर्माण नहीं हो पाया है.