शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कुल 1210 मतदाताओं में से 983 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कई अधिवक्ता काफी दूर दराज क्षेत्र से भी वोट डालने आये. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (Himachal Pradesh High Court Bar Association) के अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता लवनीश कंवर, उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक त्यागी और सचिव पद के लिए धीरज ठाकुर को चुना गया. अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में अधिवक्ता लवनीश कंवर को 401, वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव भूषण को 339 व दीपक कौशल को 234 मत मिले.
बता दें कि, उपाध्यक्ष पद के लिए भी त्रिकोणीय मुकावले में अशोक त्यागी को 494, सत प्रकाश को 252 व सुरेंद्र शर्मा को 232 वोट मिले. सचिव पद के लिए धीरज ठाकुर 636 व हेमंत ठाकुर को 338 वोट मिले. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव अधिवक्ता आईएन मेहता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए. अधिवक्ता राजेश मंढोतरा, अरविंद शर्मा, अविनाश जरयाल, विवेकानंद,विवेक अत्री, मान सिंह, अमन पार्थ शर्मा व लवनीश ठाकुर ने इस चुनाव को सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका निभाई.