शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को लेकर जेपी नड्डा के रोड शो (JP Nadda Road Show In Shimla) और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के साथ ही भाजपा ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. आगामी राणनीति को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा देर रात जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित भाजपा नेताओं ने शिमला मॉल रोड और रिज की सैर (JP Nadda visited Shimla Mall Road) की.
बता दें कि 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक 4 दिवसीय हिमाचल दौरे के दौरान जेपी नड्डा सोलन से लेकर शिमला और बिलासपुर का दौरा करेंगे. इससे पहले जेपी नड्डा की अगुवाई में चलें बूथ की ओर- बढ़ें जीत की ओर, के तहत शिमला में रोड शो भी हुआ, साथ ही जनसभा का आयोजन भी हुआ. पार्टी के आयोजन में जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों में एकजुटता दिखाई दी.
शिमला में रोड शो: जेपी नड्डा ने शनिवार को विधानसभा गेट से होटल पीटरहॉफ तक रोड शो (BJP roadshow in Shimla.) किया. जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर हेलीकॉप्टर से अनाडेल पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. विधानसभा गेट पर कैबिनेट मंत्रियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. यहां से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खुली जीप में सवार हुए. यह रोड शो पीटरहॉफ तक चला.
कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक रोड शो की जीत के साथ-साथ पैदल चलते दिखे. रोड शो के रास्ते में गेट लगाए गए थे, वहां शिमला जिला के अलग-अलग मंडल नड्डा का स्वागत (Grand welcome to BJP National President JP Nadda) करते दिखे. इसके बाद पीटरहॉफ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ देर नाटी भी डाली. माना जा रहा है कि इस रोड शो के साथ ही भाजपा ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. रोड शो में पारंपरिक वेशभूषा का प्रदर्शन भी किया गया. चार राज्यों में जीत के बाद पहली बार नड्डा हिमाचल आए हैं. चुनावी जीत के बाद शिमला में नड्डा के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.