हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जब 'राजा' वीरभद्र ने कहा था मैं खुली किताब हूं, प्रदेश के हर व्यक्ति ने पढ़ा है मेरा एक-एक पन्ना - Former Congress leader Virbhadra Singh

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आज भले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके विकास की गाथा हिमाचल की वादियों में गूंजती रहेगी. उनके निधन पर आज हम उनसे जुड़ी कुछ बातें सांझा कर रहे हैं जो उन्होंने जनवरी 2021 में सोलन जिले के कुठाड़ महल में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कही थी.

last interview of virbhadra singh with etv bharat
वीरभद्र सिंह.

By

Published : Jul 8, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 1:32 PM IST

सोलन: देश में कई ऐसे नेता हुए है जो राजनीति में अलग छाप छोड़ते आये हैं, लेकिन जब भी लोगों के दिलों के राजा की बात की जाएगी तो हमेशा वीरभद्र सिंह का नाम लोगों को जहन में आ जाता है. हिमाचल के हर एक गांव का एक समान विकास करने वाले और आधुनिक हिमाचल के निर्माता की जब भी बात होगी तो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नाम जरूर आएगा.

आज भले ही राजा वीरभद्र सिंह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके विकास की गाथा हिमाचल में हमेशा गूंजती रहेगी. आज हम वीरभद्र सिंह की कुछ बातें आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जो उन्होंने ईटीवी भारत के सोलन सवांददाता से जनवरी 2021 में कुठाड़ में कही थी. उस समय ये बातें अनौपचारिक तरीके से कैमरे में कैद तो हो गई लेकिन कभी मीडिया में नहीं आ सकी.

वीडियो.

राजा वीरभद्र सिंह का कहना था कि वे बचपन से ही हंसमुख और अनुशासित रहे हैं, स्कूल समय में कभी उन्हें अध्यापकों से मार नहीं पड़ी, वे स्कूल में हमेशा शांत स्वभाव से पढ़ाई किया करते थे. उन्होंने कहा कि जो उनके अध्यापक उन्हें करने के लिए कहा करते थे वो सिर्फ वही किया करते थे. वीरभद्र सिंह का कहना था कि उन्होंने कभी अपने माता पिता से मार नहीं खानी पड़ी, ना ही उन्होंने अपने बच्चों पर कभी हाथ उठाया, बस डांट जरूर दिया करते थे ताकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो सके.

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह.

उस समय कुठाड़ महल में हुई वो बातें एक याद बन गई, लेकिन जो बात उस समय राजा वीरभद्र सिंह ने कही वो उनके जीवन की पूरी कहानी बयां कर गयी. राजा वीरभद्र सिंह हिमाचल के कांग्रेस नेताओं के साथ भाजपा नेताओं के भी प्रेरणास्रोत रहे हैं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि उनका प्रेरणास्रोत कौन है तो बिना झिझके उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री का नाम लिया.

ये भी पढ़ें: जन-जन के प्यार की पूंजी समेट अनंत सफर पर निकले राजनीति के राजा, यूं ही नहीं कोई हो जाता है वीरभद्र सिंह

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि उनपर विश्वास जिताकर कांग्रेस हाईकमान ने छोटी सी उम्र में मंत्री पद दे दिया था. प्रदेश की जनता उन्हें हमेशा प्यार किया, कर्मचारियों ने प्यार किया. देश की राजनीति में हमेशा एक निडर राजनेता के रूप में उभरे वीरभद्र सिंह को हिमाचल के लोग एक मसीहा मानते थे, जब वीरभद्र सिंह से ये पूछा गया था कि वो विपक्ष को किस तरह देखते हैं तो उनका हंसते हुए एक ही जवाब था जो अपने भाषण को सभ्य तरीके से रखता हैं, प्रदेश के विकास को देखता है वो नेता मुझे पसन्द हैं और आज तक की राजनीति में विपक्ष अच्छा रहा है.

ये भी पढ़ें: ऐसा रहा वीरभद्र सिंह का राजनीतिक सफर...

वीरभद्र सिंह का कहना था कि वो एक खुली किताब हैं. ऐसी कोई बात नहीं है जो आजतक लोगों के सामने नहीं आई, उनका सिर्फ एक लक्ष्य रहा वो सिर्फ प्रदेश का अभूतपूर्व विकास करना. वीरभद्र सिंह का कहना था कि में जो हूं वो सबके सामने हूं. ऐसा कुछ भी नहीं जो किसी के सामने न आया हो. जो कुछ भी हो देश और प्रदेश की राजनीति में ऐसा युगपुरुष, ऐसा राजनेता और ऐसा व्यक्ति नहीं मिल पाएगा जो राजा होने के साथ-साथ लोगों के दिलों का राजा भी बन गया.

ये भी पढ़ें: रिज मैदान पर अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह, 3 दिन का राजकीय शोक

Last Updated : Jul 8, 2021, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details