शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं को देखकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भड़क गए. कार्यक्रम के बीच में ही स्कूल प्रबंधन को लताड़ लगा दी. इसके बाद शिक्षा मंत्री ने खुद मंच संभाला.
शिक्षा मंत्री ने स्कूल प्रबंधन को जिस बात पर लताड़ लगाई उसके पीछे की वजह यह थी कि स्कूल प्रबंधन के पास जिन छात्रों को लैपटॉप दिए जाने थे उनकी ब्लॉक वाइज लिस्ट ही नहीं थी. जिस पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस तरह लिस्ट ना होने से तो यह कार्यक्रम रात आठ बजे तक चलेगा. शिक्षा मंत्री कुर्सी से उठ कर मंच संचालक के पास गए और कहा कि क्या आप के पास ब्लॉक बाइज लिस्ट नहीं है. यह देखकर शिक्षा मंत्री ने खुद ही मंच संभाला और उपस्थित छात्रों को कहा कि जिनके भी नाम मंच से लिए जा रहे हैं वह मंच पर आए और अपना लैपटॉप लें.
बता दें कि दो साल बाद सरकार की ओर से प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. शिक्षा मंत्री ने भी सोमवार को छोटा शिमला स्कूल में श्री निवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत जिला के 100 के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटे.