शिमला: लंबे समय बाद अब जाकर जयराम सरकार प्रदेश के करीब 20 हजार मेधावियों को 8 जून को लैपटॉप देगी. शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 2019-20 के 19 हजार 847 मेधावियों को लैपटॉप (laptop distribution program in mandi) दिए जाएंगे. लैपटॉप पर सरकार करीब 83 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज मंडी से श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
Laptop Distribution In Himachal: 19 हजार 847 मेधावियों को आज दिए जाएंगे लैपटॉप, विधानसभा स्तर पर होंगे 55 कार्यक्रम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी से श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत लैपटॉप वितरण कार्यक्रम (laptop distribution program in mandi) का शुभारंभ करेंगे. कुल 19 हजार 847 मेधावियों को लैपटॉप दिए जाएंगे. मेधावियों को लैपटॉप के साथ बैग भी मिलेगा.
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विभिन्न जिलों के मेधावियों के साथ वर्चुअली संवाद भी करेंगे. इसके अलावा प्रदेशभर में विधानसभा स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर मेधावियों को लैपटॉप दिए जाएंगे. इस मौके पर प्रदेशभर में कुल 55 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें 10वीं के 8 हजार 950, 12वीं के 9 हजार 12 और प्रदेश के महाविद्यालयों में तीनों संकायों विज्ञान, वाणिज्य और कला के 1 हजार 885 मेधावियों को लैपटॉप दिए जाने हैं.
कुल 19 हजार 847 मेधावियों को लैपटॉप दिए जाएंगे. मेधावियों को लैपटॉप के साथ बैग भी मिलेगा. पिछले दो साल से मेधावियों को लैपटॉप नहीं बांटे जा सके थे. मेधावियों को जो लैपटॉप मिलेंगे वो डेल कंपनी के 14 इंच स्क्रीन वाले आई थ्री प्रोसेसर वाले होंगे. लैपटॉप की बैटरी सहित तीन वर्ष की वारंटी होगी. लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट की विंडो 10 इंस्टॉल है.