मंडी: मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर पंडोह के डयोड में मंगलवार शाम को पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने से मिट्टी व पत्थर खिसक रहे है. वहीं, भूस्खलन की वजह से एनएच पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है. एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि वर्तमान में वन वे ट्रैफिक चल रहा है. भूस्खलन होने की सूरत पर ट्रैफिक कटौला होकर डायवर्ट किया जा सकता है. मौके पर पंडोह चौकी से पुलिस जवान तैनात हैं.
दरअसल इन दिनों मंडी से कुल्लू तक विभिन्न जगहों में फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग की जा रही है, लेकिन डयोड में हालात को देखते हुए फोरलेन कंपनी ने कटिंग बंद कर दी है. धीर-धीरे पहाड़ी से हो रहा भूस्खलन बड़े हादसे का रूप ले सकता है. ऐसे में प्रशासन चौकन्ना हो गया है और प्रशासन ने रात के समय सफर न करने की सलाह दी है.
बारिश की बौछार के बाद मंडी व कुल्लू में मौसम ठंडा हो गया है. ऐसे में पड़ोसी राज्यों से पर्यटक वाहनों की आवाजाही में बढ़ोतरी दिखी जा रही है. खतरे को भांपते हुए प्रशासन ने पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया है और पुलिस वाहनों को रोककर कुल्लू की तरफ भेज रही है.
मनाली-चंडीगढ़ NH पर दरकी पहाड़ी बता दें कि मानसून को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही चौकन्ना है. प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कुछ दिन पहले ही बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, भूस्खलन की वजह से कुछ स्थानीय लोगों ने अपने घर को छोड़ दिया है, जबकि कुछ लोगों ने नहीं छोड़ा है.
डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि डयोड के पास भूस्खलन होने सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.