शिमला: बरसात का मौसम शुरू होते ही पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर तारा देवी के पास लैंडस्लाइड होने से पत्थर सड़क पर आ गिरे.
गनीमत रही की हादसे में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. लोगों ने लोक निर्माण विभाग को इसकी सूचना दी, लेकिन कोई कर्मी मौजूद न होने के चलते लोगों ने खुद ही सड़क से पत्थर और मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही लायक सड़क को योग्य बनाया.