हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला: High Court के समीप भूस्खलन, 2 पेड़ गिरे, एक वाहन चपेट में आया

हाईकोर्ट शिमला के समीप इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के साथ भूस्खलन होने से दो पेड़ गिर गए. इसके चलते एक वाहन पेड़ की चपेट में आ गया और सड़क भी अवरुद्ध हो गई है. वहीं, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई थी और पेड़ों को काटने के काम शुरु हो गया, ताकि यातायात और लोगों के चलने के लिए बहाल किया जा सके.

Landslide near High Court Shimla
फोटो.

By

Published : Sep 27, 2021, 5:15 PM IST

शिमला: हाईकोर्ट के समीप इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के साथ भूस्खलन होने से दो पेड़ गिर गए. इसके चलते एक वाहन पेड़ की चपेट में आ गया और सड़क भी अवरुद्ध हो गई है. दोपहर के समय हुए भूस्खलन के चलते काफी नुकसान हुआ है. गनीमत ये रही कि इस पेड़ की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया. इस सड़क पर खास कर लोगों की आवाजाही काफी ज्यादा रहती है.

वहीं, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई और पेड़ों को काटने के काम शुरु हो गया, ताकि यातायात और लोगों के चलने के लिए बहाल किया जा सके. पेड़ों को कटाने के लिए वन विभाग ने कर्मी काम पर लगा दिए हैं और जल्द ही पेड़ हटा दिए जाएंगे.

वीडियो.

यही नहीं, अन्य पेड़ों के गिरने का खतरा बना हुआ है. शिमला में हालांकि मंगलवार को मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश से अब भूस्खलन होने और पेड़ गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि बीते दिनों शोघी के समीप भी भूस्खलन होने से चलती गाड़ी पर पेड़ गिए गए थे. इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हुए थे. वहीं, शोघी बाइपास में आईटी भवन के समीप भी भूस्खलन होने से पत्थर तीन से चार वाहनों पर जा गिरे थे.

ये भी पढ़ें-ये हैं हिमाचल की फेमस 10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन, होता है स्वर्ग का एहसास

ABOUT THE AUTHOR

...view details