शिमला:शिमला में बीती रात जमकर बारिश (heavy rain in shimla) हुई. बारिश होने से जगह -जगह भूस्खलन (landslide in Shimla) हुआ और इसके चलते काफी नकुसान हुआ. जानकारी के मुताबिक शिमला के हिमलैंड (Shimla Himland) के पास मूसलाधार (rain in himachal) बारिश से मलबा और पेड़ गिरकर सड़क पर आ गए, जिसके चलते गाड़ियों को नुकसान हुआ. वहीं, मुख्य सड़क भी बाधित हो गई.
आवाजाही ठप,लोग परेशान:फिलहाल छोटा शिमला और (Chhota Shimla and Kasumpti) कसुम्पटी की तरफ वाहनों की आवाजाही ठप हो गई ओर टूटीकंडी से होकर वाहनों की आवजाही हो रही. मलबा आने से पैदल चलना मुश्किल हो गया. सुबह स्कूली बच्चों को आने -जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़क किनारे खड़ी 5 गाड़ियां पेड़ों के गिरने से उसकी चपेट में आ गई.