हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के पंथाघाटी में भूस्खलन, पहाड़ से टूटकर कार पर गिरी चट्टानें - landslide in pantha ghati

पंथाघाटी में पासपोर्ट दफ्तर के पास रविवार सुबह भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन की चपेट में आने से दो गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पासपोर्ट ऑफिस के पास सड़क किनारे गाड़ियां पार्क की गई थी.

पंथाघाटी में भूस्खलन
पंथाघाटी में भूस्खलन

By

Published : Sep 26, 2021, 11:27 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बारिश का दौर थमने के बाद अब लैंडस्लाइड होने की खबरें आ रही हैं. शिमला के पंथाघाटी में पासपोर्ट दफ्तर के पास रविवार सुबह भूस्खलन हुआ है. पहाड़ से टूटकर बड़े पत्थर और मलबा गिरकर सड़क पर आ गए.

इस भूस्खलन की चपेट में आने से दो गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पासपोर्ट ऑफिस के पास सड़क किनारे गाड़ियां पार्क की गई थी. हालांकि सड़क से मलबा हटा दिया गया और वाहनों की आवाजाही शुरू की गई है.

बता दें कि बीते दिनों शिमला में जमकर बारिश हुई थी. हालांकि आज मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन अब भूस्खलन जैसी घटनाएं शुरू हो गई हैं. मौसम विभाग ने दो दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. शिमला में सुबह से मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली है.

हिमाचल में इस बार बारिश आफत बनकर बरसी है. हिमाचल प्रदेश से मानूसन ने विदा होने से पहले मौसम ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बीते दिनों के अंदर 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: आज भी कई राज्यों में भारी बारिश के आसार...अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details