किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड के किरंगखड्ड के पास पहाड़ी धसने से बड़ी-बड़ी चट्टानें एनएच पांच पर गिर गई, जिसके चलते लाहौल स्पीति व अप्पर किन्नौर के तरफ जाने वाले सैकड़ों यात्री फंस गए. साथ ही रिकांगपिओ आने वाले यात्री भी सड़क पर फंसे हुए हैं.
किन्नौर में NH-5 पर भूस्खलन, हाइवे के दोनों तरफ फंसे यात्री
सुबह नौ बजे पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. ऐसे में एनएच पांच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. सूचना मिलने के बाद बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल करने में जुट गई.
बता दें कि सुबह नौ बजे पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण एनएच पांच वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. ऐसे में एनएच पांच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं. सूचना मिलने के बाद बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल करने में जुट गई. जिससे मार्ग खुलने की संभावना शाम छह बजे तक जताई जा रही है.
बीआरओ डीके राघव ने बताया कि किरंगखड़ खड़ के पास पहाड़ी से काफी बड़ी-बड़ी चट्टाने सड़क पर गिरी है, जिसे हटाने में पूरा दिन लग सकता है. उन्होंने बताया कि बीआरओ की तरफ से बड़ी मशीनें मंगवाई गयी है और अवरुद्ध मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश जारी है.