हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला के देवनगर में देर रात हुई बारिश से गिरी चट्टानें, गाड़ियों को पहुंचा नुकसान - बारिश से गिरी चट्टानें

राजधानी शिमला में बीती रात जम कर बारिश हुई है. बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन हुआ है. शिमला के देवनगर में चट्टानें गिरी है. इन पत्थरों के गिरने से सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियां चपेट में आ गई और दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

landslide in devnagar of shimla
फोटो.

By

Published : Sep 2, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Sep 2, 2021, 11:12 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला के देवनगर में बीती रात बारिश के चलते पत्थर गिरने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. चट्टानों की चपेट में आने से कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. देर रात हुए इस हादसे के बाद चट्टान से अब भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है.

बता दें कि राजधानी शिमला में बीती रात जम कर बारिश हुई है. बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन हुआ है. शिमला के देवनगर में चट्टानें गिरी है. इन पत्थरों के गिरने से सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियां चपेट में आ गई और दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. ये हादसा देर रात को हुआ है और अभी भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है. वहीं आसपास खड़ी गाड़ियों को हटाया गया है.

वीडियो.

बता दे लोगों द्वारा सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी की जाती हैं और बरसात में पहाड़ियों से मलबा और पत्थर गिरते रहते हैं. कुछ समय पहले भी इसी क्षेत्र में पहाड़ी से मलबा गिरने से गाड़ियों को नुकसान हुआ था. वहीं, मौसम विभाग की ओर से 5 सितंबर तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है, लेकिन इस दौरान कोई अलर्ट जारी नही किया गया है.

Last Updated : Sep 2, 2021, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details