रामपुर: उपमंडल के नारकंडा के साथ लगते प्रेम नगर करेवती में गुरुवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जिससे सेब के बगीचे और सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को शाम के समय क्षेत्र में भारी बारिश होने से ये नुकसान हुआ हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. लैंडस्लाइड होने से ओडी से कछीण घाटी को जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है और वहां पर यातायात व्यवस्था ठप पड़ी हुई है.
पंचायत प्रधान क्रेवती अनंता कंवर ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश होने से भूस्खलन हुआ है, जिससे सेब के बगीचे और सड़कों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि अभी भी बारिश का दौर जारी है, जिससे हादसे में नुकसान का आंकलन करना मुश्किल हो रहा है. साथ ही कहा कि जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते सड़क किनारे लगे पेड़ भी गिर रहे हैं. वहीं, मौसम ठीक होने निकसान का आंकलन किया जाएगा.
बता दें कि क्षेत्र में आए दिन लगातार हो रही भारी बारिश से विभिन्न जगहों पर भारी नुकसान हो रहा है, जिससे मार्गों की हालत बहुत दयनीय है. साथ ही इन दिनों सेब सीजन शुरू है, जिससे बागवानों को अपना उत्पाद मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:नगर निगम ने सैहब कर्मियों की मानी मांगे, कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया वापस