शिमला:फोरलेन प्रभावितों को चार गुना मुआवजा देने की मांग भूमि अधिग्रहण मंच ने की है. फोरलेन प्रभावितों के साथ मंच ने शनिवार को डीसी के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. जिसमें फोरलेन में किसानों की भूमि अधिग्रहण करने पर मार्केट रेट से चार गुना अधिक मुआवजा देने की मांग की गई.
शोघी ढली फोरलेन में करीब दस पंचायतों के 500 किसान परिवार प्रभावित हो रहे हैं, जिनकी जमीनें फोरलेन के लिए अधिकृत की जा रही है. किसान नेता कुलदीप तंवर ने बताया प्रदेश में दस लाख किसानों के पास सीमित जमीन है. सरकार द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए किसानों की जमीन अधिकृत की जा रही है. किसानों को सही मुआवजा मिले उसके लिए भूमि अधिग्रहण मंच का गठन किया गया है.