fodder scam : लालू प्रसाद यादव दोषी करार, 21 फरवरी को सजा पर सुनवाई
चारा घोटाला (fodder scam) से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी (withdrawal from doranda treasury) मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया (lalu convicted of fraudulent withdrawal) है. अदालत लालू की सजा पर 21 फरवरी को सुनवाई करेगी. मार्च, 1990 से मार्च 1995 और अप्रैल, 1995 से जुलाई, 1997 के बीच मुख्यमंत्री रह चुके हैं. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव को लेकर बैठक, एसडीएम ने दिए ये निर्देश
पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव (holi festival in palampur) का आयोजन किया जाएगा. एसडीएम (sdm palampur on holi festival ) ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप और कोविड नियमों की अनुपालना के साथ राज्य स्तरीय होली महोत्सव (state level holi festival in kangra) का आयोजन 15 से 18 मार्च तक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान पालमपुर में किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
किन्नौर में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, डीसी ने दी जानकारी
किन्नौर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2022 के उपलक्ष्य पर स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता (program on voters day in hp) का आयोजन किया जा रहा है. डीसी आबिद हुसैन सादिक (dc kinnaur on voter awareness campaign) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
चंद्रा घाटी में पूणा पर्व का आगाज, 23 फरवरी को राजा घेपन करेंगे भविष्यवाणी!
लाहौल-स्पीति में फागली उत्सव के बाद अब पूणा कार्यक्रम का भी (Poona festival in lahaul spiti) आगाज हो गया है. जिला लाहौल स्पीति की आराध्य देवी बोटी के स्वर्ग प्रवास से लौटने के बाद चंद्रा घाटी के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में यह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है और विभिन्न गांव में ग्रामीण, देवी-देवता के स्वर्ग प्रवास से वापसी के बाद कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. राजा घेपन अपने गुर के माध्यम से 23 फरवरी को साल भर की भविष्यवाणी करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबरे..
मनाली की वादियों में लाइट..कैमरा..एक्शन, साउथ फिल्म में पायलट का रोल निभा रहे कुल्लू के वेद प्रकाश
कुल्लू-मनाली में बर्फबारी के बाद कई फिल्म यूनिट यहां पर लोकेशन देखने के लिए पहुंच चुकी है. इन दिनों जिला कुल्लू की उझी घाटी में साउथ फिल्म की शूटिंग (film shooting in kullu manali) हो रही है. साउथ के कलाकारों के अलावा कुछ स्थानीय युवाओं को भी अभिनय करने का मौका दिया गया है. जिसमें ढालपुर निवासी वेद प्रकाश तमिल फिल्म में बतौर पायलट नजर आएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबरे..