हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

एड्स नियंत्रण समिति ने क्विज प्रतियोगिता का करवाया आयोजन, लालजी बीएड कॉलेज मंडी ने झटका पहला स्थान

By

Published : Dec 13, 2021, 8:48 PM IST

हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सोमवार (Himachal State AIDS Control Committee) को राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रश्नोतरी प्रत्योगिता में 9 जिलों की टीमों ने भाग लिया. राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में कुल 10 प्रश्नोतरी सत्र थे. प्रतियोगिता (State Level Quiz Competition Shimla) में लालजी बीएड कॉलेज गुटकर मंडी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

AIDS Control Committee Quiz Competition
एड्स नियंत्रण समिति की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता

शिमला:हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति (Himachal State AIDS Control Committee) द्वारा सोमवार को राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रश्नोतरी प्रत्योगिता में 9 जिलों की टीमों ने भाग लिया. राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में कुल 10 प्रश्नोतरी (State Level Quiz Competition Shimla) सत्र थे. प्रतियोगिता में लालजी बीएड कॉलेज गुटकर मंडी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

वहीं, इस प्रतियोगिता में शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन घुमारवीं बिलासपुर की टीम (Shiva College Of Education Ghumarwin) ने दूसरा स्थान और राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ सिरमौर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजेता टीमों में प्रथम आई टीम को 15 हजार, द्वितीय टीम को 10 हजार, तृतीय टीम को 5 हजार रुपए की राशी (Lalji BEd College Gutkar Mandi) दी गई.

इस प्रतियोगिता में जिला शिमला, सोलन सिरमौर, कुल्लु, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना चंबा के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन शिमला के एक होटल में किया गया. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डॉ. अर्चना सोनी परियोजना निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं.

उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार देकर समानित किया. राज्य स्तरीय प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में महाविद्यालय में चल रहे रेड रिबन कल्ब के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया. रेड रिबन कल्ब राज्य के सभी सरकारी महाविद्यालयों में स्थापित है और सभी छात्र छात्राओं को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य करते है.

बता दें कि ऐड्स कंट्रोल सोसायटी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जागरूकता अभियान चलाएगा इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित करेगा इसी कड़ी में (AIDS Control Society Awareness Campaign) सोमवार को यह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें:Agriculture Commission Himachal: हिमाचल में 90 फीसदी किसान-बागवान, फिर भी कृषि आयोग के गठन पर चुप है सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details