हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लक्कड़ बाजार-आईजीएमसी लिंक रोड धंसने से मार्ग अवरुद्ध, दर्जनों गाड़ियां फंसी

रविवार सुबह लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी जाने वाले लिंक मार्ग जो फ्लू ओपीडी, कोविड वार्ड, एनआरआई एक्सरे, ब्लड बैंक के लिए जाता है, वहां सड़क अचानक (IGMC link road blocked) से टूट गई. जिस कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.

IGMC link road blocked
शिमला में भूस्खलन

By

Published : Jan 2, 2022, 12:38 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी को जाने वाला लक्कड़ बाजार मार्ग धंसने के कारण (IGMC link road blocked ) अवरुद्ध हो गया है. दरअसल रविवार सुबह लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी जाने वाले लिंक (Lakkar Bazar IGMC link road) मार्ग जो फ्लू ओपीडी, कोविड वार्ड, एनआरआई एक्सरे, ब्लड बैंक के लिए जाता है, वहां सड़क अचानक से टूट गई. जिस कारण मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.

मार्ग बंद होने से यहां पार्क की गई दर्जनों गाड़ियां फंस गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क के साथ पार्किंग का निर्माण कार्य चला हुआ है, जिसके चलते खुदाई अधिक होने से सड़क कमजोर पड़ गई और सुबह अचानक सड़क (Lakkar Bazar IGMC link road) धंस गई. वहीं, सड़क धंसने से काफी मलवा नीचे की ओर गिरा, जहां जेसीबी मशीन लगी हुई थी. हालांकि अभी तक कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है. सड़क के टूट जाने से ब्लड बैंक, कोविड वार्ड के बाहर पार्क की कई गाड़ियां फंस गयी हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें : बिलासपुर में रफ्तार का कहर: कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत...3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details