शिमला:सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का हुनर किसी (Lakkar Bazar Girls School) से कम नहीं है. यदि इन छात्राओं को मौका मिले, तो अपना लोहा मनवा लेती है. ऐसा ही शिमला के एक सरकारी कन्या स्कूल में भी देखने को मिला है. जहां छात्राओं ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है और बाल विज्ञान प्रतियोगिता में जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिला स्तरीय बाल विज्ञान (Science Competition Organized in Shimla) कांग्रेस द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में राजकीय कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार शिमला के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है.
विद्यालय की छात्रा देविका ने साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उनका चयन बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्य स्तर के (Children Science Congress Himachal) लिए किया गया है. देविका का प्रोजेक्ट चील की पत्तियों का स्वरोजगार के साधन के रूप में और पर्यावरण को बचाने पर था. प्रतियोगिता में इस प्रोजेक्ट की बहुत सराहना की गई. इस प्रोजेक्ट की गाइड टीचर जीव विज्ञान के प्रवक्ता धर्मवीर कौर ने बताया कि हिमाचल जैसे राज्य में ग्रामीण स्तर पर रोजगार प्रदान करने में यह प्रोजेक्ट बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है.