हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला फल मंडी में कमिशन एजेंट के साथ लाखों रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - शिमला फल मंडी

पुलिस की ओर से प्रदेश में बागवानों और किसानों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है ताकि लोग ठगी का शिकार होने से बच सकें. इसके बावजूद राजधानी शिमला में ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. ठगी का नया मामला फल मंडी भट्टाकुफर का है, जहां एक कमिश्न एजेंट के साथ महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने लाखों रुपये की ठगी की है. मामले की पुष्टि डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

cheated with commission agent in Shimla
शिमला फल मंडी में कमिशन एजेंट के साथ ठगी

By

Published : Nov 2, 2021, 8:44 PM IST

शिमला: फल मंडी भट्टाकुफर के एक कमिश्न एजेंट के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने कमिशन एजेंट को लाखों रुपये की चपत लगाई है. भट्टाकुफर के रहने वाले दीपक चौहान ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह शिमला के फल मंडी भट्टाकुफर (Fruit Market Bhattakufar) में कमिशन एजेंट के तौर पर कार्य कर रहा है.

2019 में उन्होंने सेब के 11 ट्रक को शिमला के फल मंडी भट्टाकुफर से जलना महाराष्ट्र के लिए साहिल चौधरी को भेजे थे, लेकिन सूत्रों से पता चला कि उसका नाम साहिल चौधरी नहीं बल्कि शाहीद शफीक बागवान है. वह चौधरी फ्रूट कंपनी का गलत इस्तेमाल कर रहा है. यह व्यवसाय के लिए नकली नाम और झूठे एड्रेस का इस्तेमाल कर रहा है. शिकायतकर्ता दीपक चौहान का आरोप है कि जो उन्होंने फल मंडी भट्टाकुफर (Fruit Market Bhattakufar) से सेब भेजा है उसका इसने अभी तक पैसा नहीं दिया है.

अभी भी 65 लाख 50 हजार रुपये की राशी लेनी बाकी है, लेकिन यह पैसे नहीं दे रहा है. अब यह पैसे देने से मना कर रहा है. यह व्यक्ति मृल रूप से गली नबंर 5 क्वासर कॉलोनी औरंगाबाद महाराष्ट्र का रहने वाला है. पुलिस ने ढली थाना के तहत आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है.

डीएसपी कमल वर्मा (DSP Kamal Verma) ने बताया कि एक एजेंट के साथ ठगी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने महाराष्ट्र में सेब भेजे थे, लेकिन उसका पैसा नहीं मिल पाया है. पुलिस ने थाना ढली के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:महंगाई के बावजूद लोगों में दिख रहा उत्साह, दिवाली पर जमकर हो रही गहनों-गाड़ियों की शॉपिंग

ये भी पढ़ें:बर्फ से ढके रोहतांग दर्रे का दीदार करने पहुंच रहे सैलानी, कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details