शिमला: फल मंडी भट्टाकुफर के एक कमिश्न एजेंट के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने कमिशन एजेंट को लाखों रुपये की चपत लगाई है. भट्टाकुफर के रहने वाले दीपक चौहान ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह शिमला के फल मंडी भट्टाकुफर (Fruit Market Bhattakufar) में कमिशन एजेंट के तौर पर कार्य कर रहा है.
2019 में उन्होंने सेब के 11 ट्रक को शिमला के फल मंडी भट्टाकुफर से जलना महाराष्ट्र के लिए साहिल चौधरी को भेजे थे, लेकिन सूत्रों से पता चला कि उसका नाम साहिल चौधरी नहीं बल्कि शाहीद शफीक बागवान है. वह चौधरी फ्रूट कंपनी का गलत इस्तेमाल कर रहा है. यह व्यवसाय के लिए नकली नाम और झूठे एड्रेस का इस्तेमाल कर रहा है. शिकायतकर्ता दीपक चौहान का आरोप है कि जो उन्होंने फल मंडी भट्टाकुफर (Fruit Market Bhattakufar) से सेब भेजा है उसका इसने अभी तक पैसा नहीं दिया है.
अभी भी 65 लाख 50 हजार रुपये की राशी लेनी बाकी है, लेकिन यह पैसे नहीं दे रहा है. अब यह पैसे देने से मना कर रहा है. यह व्यक्ति मृल रूप से गली नबंर 5 क्वासर कॉलोनी औरंगाबाद महाराष्ट्र का रहने वाला है. पुलिस ने ढली थाना के तहत आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है.