लाहौल-स्पीति:जिला लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) के केलांग-लेह सड़क पर अब सफर करना जोखिम भरा हो गया है. बढ़ती ठंड के कारण सड़क पर पानी जम रहा है, जिसके चलते वाहनों के स्किड होने का भी खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं, लाहौल स्पीति पुलिस की टीम ने शिंकुला दर्रे (Shinkula Pass) में फंसे 4 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ व्यक्ति शिंकुला दर्रे (Shinkula Pass) में फंस गए थे. जिसके बाद बिना समय गवाएं केलांग थाना के नाम से एक बचाव दल (rescue team) का गठन किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारी अर्जुन, मुख्य आरक्षी संजीव, आरक्षी अमित, गोविंदर, चालक डिंपल इन चारों व्यक्तियों की तलाश में शिंकुला की ओर रवाना हुए.
दर्रे के आसपास खोज करने के बाद चारों व्यक्तियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला. चारों लोगों के नाम सागर शर्मा, नवीन कुमार, रमेश कुमार और सुरेंद्र कुमार है. ये सभी एक शेड में आश्रय लिए हुए थे. पुलिस ने जब चारों लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वह बीते दिन बीआरओ की टनल टेस्टिंग व अन्य सामान को लाने के लिए शिंकुला की तरफ गए थे.