किन्नौर:जिला किन्नौर के दर्जनों स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली पड़े हुए हैं, जिसके चलते स्कूल के छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस विषय को लेकर हाल ही में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने भी सरकार से जिले के स्कूलों में प्रिंसिपलों व विभिन्न विषयों के अध्यापको के पदों को भरने की मांग रखी थी. जिला किन्नौर में (Lack of teachers in many schools of Kinnaur) 12 ऐसे स्कूल हैं जहां प्रिंसिपल के पद खाली चल रहे हैं. इन स्कूलों में रूपी, छोटा कम्बा, निगुलसरी, चगांव, उरणी, किलबा, सांगला, सापनी, मीरु, कल्पा, पंगी, लिप्पा स्कूल है.
इस विषय में डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पूह खंड के 12 स्कूल जहां पर प्रिंसिपल के पद खाली हैं, ऐसे सभी स्कूलों की सूची तैयार कर सरकार को पत्राचार किया गया है और जल्द ही इन स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाएगा.