शिमला: जिला शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमराती हुई नजर आ रही हैं. ठियोग के सबसे बड़े सिविल अस्पताल में डॉक्टर्स के अभाव के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि सिविल अस्पताल में 50 पंचायतों सहित चौपाल, रोहड़ू और कोटखाई सहित रापमुर के लोग इलाज करवाने आते हैं. इन दिनों केवल पांच डॉक्टर्स ही अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि मेडिसन, हड्डी रोग सहित आठ डॉक्टर्स एक महीने पहले ही अस्पताल से चले गए हैं. ऐसे में अभी तक सरकार ने अस्पताल में दूसरे चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की है. साथ ही अस्पताल के अधिकतर कमरों में ताले लटके हुए हैं, जिससे मरीज एक ही कमरे में रहकर अपना इलाज करवाना पड़ रहा हैं.