शिमला: आईजीएमसी में डाटा ऑपरेटर्स की कमी मरीजों पर भारी पड़ती जा रही है. ऑपरेटर्स की कमी के कारण पैथोलॉजी लैब के बाहर खोला गया कैश काउंटर बंद कर दिया गया है, जिससे मरीजों, तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:5 साल में 38 लाख रुपये बढ़ी रामस्वरूप शर्मा की संपत्ति, पत्नी की प्रॉपर्टी में भी बढ़ोतरी
बता दें कि आईजीएमसी में ज्यादातर टेस्ट मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी लेब में ही होते हैं, लेकिन कैश काउंटर बंद होने के कारण तीमारदारों को आईजीएमसी में लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है और टेस्ट रिपोर्ट भी समय पर नहीं मिल पाती है.
हालांकि पिछले अगस्त में ये कैश काउंटर कुछ समय के लिए बंद किया गया था. इसी बीच तर्क दिया गया था कि 3 महिला ऑपरेटर्स छुट्टी पर है, इसलिए कैश कॉउंटर बंद कर दिया है. जबकि सैकड़ों मरीज मेडिकल कॉलेज से पैथोलॉजी लैब के बाहर कैश काउंटर में पर्ची बनवाते थे, जिससे उनकों चेक करवाने में आसानी होती थी. कैश काउंटर बंद होन से मरीजों, तिमारदारों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:सत्ती के बयान पर आश्रय का तंज, भड़काऊ भाषण देकर नाम चमकाने की कोशिश कर रहे BJP प्रदेशाध्यक्ष
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि तकनीकी कारणों से ये काउंटर बंद हुआ है. मरीज को परेशानी ना हो इसलिए आईजीएमसी में काउंटर खोला गया है.