हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेब सीजन में महाठगी, नारकंडा में आढ़ती नहीं दे रहा बागवानों के पैसे - नारकण्डा में आया ठगी का मामला आढ़ती नही दे रहा सेब के पैसे

कुल्लू के नारकण्डा में एक आढ़ती के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी के आरोप लगाया हैं. इस मामले में एसआईटी को शिकायत भी दी गई है.

kullu Apple gardeners complaint

By

Published : Sep 24, 2019, 3:08 PM IST

कुल्लूः सेब सीजन के दौरान बागवानों के साथ होने वाली लूट का एक मामला सामने आया है. नारकंडा में एक आढ़ती के खिलाफ लोगों ने धोखाधड़ी के आरोप लगाया हैं. इस मामले में एसआईटी को शिकायत भी दी गई है.

कुल्लू के बागवानों का कहना है कि आढ़ती सेब खरीद कर अब पैसे देने में आनाकानी कर रहा है. बागवान बालकृष्ण का कहना है कि उन्होंने 27 जुलाई को आढ़ती के पास दो लाख रुपये का सेब बेचा और बालकृष्ण को चेक दिया गया, लेकिन बैंक से पैसे न मिलने पर जब उन्होंने ने आढ़ती से पैसों के बारे में पूछा तो उन्होंने इसे कई बार टाल दिया.

वीडियो.

बालकृष्ण का कहना है कि पैसों को लेकर फोन पर भी कई बार बात करनी चाही, लेकिन आढ़ती ने ना तो फोन उठाया और ना ही वो नारकंडा में मिला. बालकृष्ण वर्मा का कहना है कि उनकी बेटी की शादी है और मजदूरों को सेब तुड़ान के पैसे देने हैं. आढ़ती पैसे देने में आनाकानी में कर रहा है. जिसके चलते उन्होंने एसआईटी में शिकायत दर्ज कर दी है और सरकार से मांग की है कि जल्द ही उनका पैसा वापस दिलाया जाए.

बता दें कि नारकंडा में लोगों ने आढ़तियों को लेकर कई बार प्रशासन के सामने शिकायत कर दी है कि कई बार आढ़ती बिना लाइसेंस के काम कर रहे हैं और बागवानों को लूटने का काम कर रहे हैं. नारकण्डा में 15 से अधिक लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- चरस तस्करी के आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास, कुल्लू कोर्ट ने सुनाया फैसला

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details