शिमला: सौ दिन का कार्यकाल पूरे होने पर मोदी सरकार जश्न मनाने के साथ लोगों को अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है. सोमावर को केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर मोदी सरकार के सौ दिन की उपलब्धिया गिनवाईं वहीं, कांग्रेस ने इसे जनता का ध्यान भटकाने वाला बताया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मोदी सरकार के सौ दिन के इस कार्यकाल में देश सौ महीने पीछे चला गया है. मोदी सरकार किस बात का जश्न मना रही है? देश मे आर्थिक आपातकाल जैसे हालात हैं और मोदी सरकार सौ दिन के कार्यकाल का जश्न मना रही है. देश की अर्थव्यवस्था के बुरे हाल हैं. देश की जीडीपी और रुपया गिरता जा रहा है. बंग्लादेश की करंसी भी हमसे बेहतर स्थिति में है.